[gtranslate]
Country

यूपी में 5 MLA-3 MP के बाद अब BJP के सीतापुर MLA का सच- बोलेंगे तो लगेगा राष्ट्रद्रोह

पिछले साल लॉकडाउन में ‘यूपी मॉडल’ के नाम पर पूरे देश में अपनी छाप छोड़ने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार अपने ही घर में घिरते दिखाई दे रहे हैं। विपक्षी नेताओं की तो छोड़िए खुद उनकी पार्टी के सांसद और विधायक प्रदेश में बिगड़ती चिकित्सा व्यवस्था पर उनकी पोल खोल चुके हैं। अब तक प्रदेश के पांच विधायक और तीन सांसद ऐसे सामने आए हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री योगी को बकायदा पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में कोरोना पर कंट्रोल करने की सरकार की खामियां उजागर की है। जिनमें से एक केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी शामिल है।

इस बार सीतापुर के विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीतापुर के भाजपा विधायक राकेश राठौड़ मीडिया के समक्ष साफ-साफ कहते दिख रहे हैं कि ‘हम विधायकों की हैसियत क्या है, हम ज्यादा बोलेंगे तो देशद्रोह, राजद्रोह हम पर भी लगेगा’।

मीडिया से रूबरू होते हुए सीतापुर से भाजपा विधायक राकेश राठौड़ ने अपनी ही सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सब राम राज्य है। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि इस सरकार में विधायकों की कोई हैसियत नहीं है। अगर ज्यादा बोलेंगे तो उन पर भी देशद्रोह और राजद्रोह लगा दिया जाएगा।

सीतापुर के भाजपा विधायक ने यह बयान उस वक्त दिया, जब शहर के बंद पड़े ट्रामा सेंटर को लेकर पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछे थे। विधायक राठौड़ ने कहा कि बजट सिर्फ अखबारों में ही दिखा है, हकीकत में नहीं। उन्होंने कहा कि विधायकों की हैसियत ही क्या है? सरकार जो करे वही ठीक।

याद रहे कि इससे पहले भी भाजपा के यह विधायक सार्वजनिक तौर पर सरकार पर सवाल उठा चुके हैं। पिछले साल राठौर की एक वीडियो क्लिप वायरल हुई थी। जिसके बाद राठौड़ को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। उस विडियो में भाजपा विधायक राठौड़ स्पष्ट रूप से केन्द्र सरकार की घेराबंदी करते सुने गए थे। राठौड़ ने गत वर्ष लॉकडाउन के शुरूआती दिनों के दौरान मोमबत्ती जलाने और थालियां पीटने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर सवाल उठाया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD