उत्तर प्रदेश के 2017 के विधानसभा चुनाव में अदिति सिंह ने रायबरेली के सदर से चुनाव लड़ा था। तब पहली बार में ही उन्होंने जीत दर्ज की थी। जीत के बाद के डेढ़-दो साल तक अदिति सिंह को उतना नाम नहीं मिला था, जितना ‘नाम’ उन्हें कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के साथ एक फोटो के बाद मिला था । राहुल गांधी के साथ उनकी फोटो सामने आई थी। तब सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी कि अदिति सिंह राहुल गांधी की प्रेमिका हैं । तब लोगों ने अदिति सिंह और राहुल गांधी की एक दूसरे से ख़याली शादी तक करा दी थी। लेकिन फिर अदिति सिंह ने सच्चाई बयां की। अदिति सिंह सोशल मीडिया पर आयीं और स्पष्ट किया कि राहुल गांधी न सिर्फ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, बल्कि उनके राखी बड़े भाई हैं. इसके बाद अफवाहों पर लगाम लग सका।
बहरहाल, उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस की वही विधायक अदिति सिंह अब पार्टी के ही विधायक अंगद सिंह सैनी से शादी करने जा रही हैं । अंगद सिंह पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर से कांग्रेस के विधायक हैं ।दोनों नेताओं की शादी 21 नवंबर को दिल्ली के एक रिसॉर्ट में होगी । वहीं 23 नवंबर को रिसेप्शन रखा गया है ।आपको बता दें कि अदिति सिंह और अंगद सिंह, दोनों 2017 में अपने पहले प्रयास में ही विधायक बने थे और दोनों राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं ।
अदिति सिंह, अखिलेश सिंह की बेटी हैं, जो रायबरेली सदर सीट से 5 बार विधायक रहे थे । वहीं, अंगद सिंह के पिता दिलबाग सिंह पंजाब के नवांशहर से 6 बार विधायक रहे हैं । बताया जा रहा है कि दोनों नेता हिंदू और सिख, दोनों धर्मों के रीति-रिवाज से शादी करेंगे ।हिंदू रीति-रिवाज से शादी 21 नवंबर को दिल्ली में होगी । जबकि सिख रीति-रिवाज से शादी पंजाब के नवांशहर में होगी।
हाल ही में अदिति उस समय चर्चा में आई थीं,जब उन्होंने 2 अक्टूबर, 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर योगी सरकार की ओर से 36 घंटे तक चलने वाले विधानसभा में भाग लिया था ।विपक्ष ने इस सत्र का बहिष्कार किया था । इसके बाद 3 अक्टूबर को एक खबर आई कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अदिति सिंह को वाई पारस सुरक्षा दे दी । अदिति सिंह ने रायबरेली में उन पर हुए हमले के बाद सुरक्षा मांगी थी । अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी । लोकसभा चुनावों के दौरान अदिति सिंह के काफिले पर हमले की खबर आई थी । हमले में अदिति सिंह की कार पलट गई थी । काफिले की तीन गाड़ियां भी पलटी थीं ।इसमें अदिति सहित कई नेता घायल हुए थे ।