पिछले कई दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि कांग्रेस लोकसभा में अपना नेता बदलने रज रही है। अधीर रंजन चौधरी की जगह मनीष तिवारी या शशि थरूर जैसे नेता ले सकते हैं। यह भी चर्चा रही कि पार्टी नेता चाहते हैं कि खुद राहुल गाँधी लोकसभा में उनका नेतृत्व करें, लेकिन अब लोकसभा में कांग्रेस लीडर के तौर पर नए चेहरे की अटकलें आज खत्म हो गई हैं। कांग्रेस सूत्रों से खबर आ रही है कि लोकसभा में कांग्रेस के लीडर अधीर रंजन चौधरी ही बने रहेंगे।
अधीर रंजन चौधरी के बारे में कहा जा रहा था कि वह बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के निशाने पर आ गए थे। चौधरी ने बंगाल में कांग्रेस के हारने का कारण सोशल मीडिया को बताया था और कहा था कि पार्टी सोशल मीडिया पर काम करने की बजाय अगर जमीन पर काम करती तो बंगाल में नहीं हारती। इसके बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। कहा जाने लगा था कि कांग्रेस अब अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा के लीडर पद से मुक्ति दे देगी।
यहां यह भी बताना जरूरी है कि अधीर रंजन चौधरी बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। पिछले दिनों हुए बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। बंगाल में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। इसके बाद रही-सही कसर अधीर रंजन चौधरी के विवादास्पद बयान ने पूरी कर दी थी।
लोकसभा में कांग्रेस के लीडर पद पर राहुल गांधी की संभावनाएं ज्यादा बताई जा रही थी। आज होने वाली मीटिंग में इसका फैसला हो सकता था। लेकिन बताया जा रहा है कि राहुल गांधी इसके लिए तैयार नहीं हुए।
पिछले 2 सालों से राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर काम कर रहे हैं। तभी से कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी को पार्टी की मुख्य धारा की राजनीति के पद पर आसीन होने के लिए कहते रहे हैं। लोकसभा में कांग्रेस के लीडर पद पर राहुल गांधी के अलावा जिन लोगों का नाम चल रहा था उनमें पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष तिवारी तथा शशि थरूर प्रमुख थे। इसी के साथ ही गौरव गोगोई भी इस दौड़ में शामिल थे।