मुंबई। वर्ष 2020 बाॅलीवुड इंडस्ट्री के सितारों के लिए बहुत ही घातक साबित हुआ। इस वर्ष कई अच्छे और जाने- माने सेलिब्रिटीज की निधन हुआ। कुछ ने आत्महत्याएं की। सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित फ्लैट में 14 जून को फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। आखिर 34 वर्ष के सफल अभिनेता ने ऐसा कदम क्यों उठाया। दिशा सालियान ने भी आत्महत्या की जो कि शुशांत सिंह राजपूत की करीबी थी। उससे पहले 25 जनवरी को सेजल खोसला ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने घर मीरा रोड मेे फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। वो महज 27 साल की थी।
अब मराठी अभिनेता आशुतोष भाकरे (32) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ शहर में रहते थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दोपहर जब भाकरे के माता-पिता गणेश नगर इलाके के फ्लैट में आए, तो उन्होंने अभिनेता का शव फंदे से लटका पाया। भाकरे मराठी अभिनेत्री मयूरी देशमुख के पति हैं। भाकरे ने ‘भाकर’ और ‘इचार ठरला पक्का’ जैसी फिल्मों में काम किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेता पिछले दिनों से डिप्रेशन में थे। मामले की जांच की जा रही है।
प्रेक्षा मेहता इंदौर की रहने वाली थी। वो क्राइम पेट्रोल के एपिसोड्स में काम करके चर्चित हुई। इस लाॅकडाउन मेें उनके पास काम कि काफी कमी थी। इसी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया। उनके पिता के अनुसार वो काफी डिप्रेशन से गुजर रही थी। प्रेक्षा ने 25 साल की उम्र में 25 मई की रात को सुसाइड कर लिया।