याद कीजिए 10 जुलाई 2020 का वह दृश्य जब गैंगस्टर विकास दुबे को यूपी पुलिस मध्य प्रदेश से ला रही थी। तब कानपुर में घुसने से पहले टोल रोड पर जिस तरह से मीडिया को रोका गया और उसके बाद विकास दुबे एक तथाकथित हादसे में मारा गया उस पर आज तक भी लोगों को यकीन नहीं है। हालांकि इस प्रकरण की जांच चल रही है। कुछ इसी तरह का हादसा उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ एक बार फिर उस समय घटित हुआ जब वह एक गैंगस्टर को अपनी हिरासत में लेकर मुम्बई से राजधानी लखनऊ ला रही थी।
यह कहानी भी गैंगस्टर विकास दुबे की मौत से मिलती जुलती है। जिसमें देर रात भोपाल के पास ब्यावरा – गुना एबी रोड पर टोल के पास सड़क हादसा होता है । हादसे में वह गैंगस्टर घायल हो जाता है, जिसे यूपी पुलिस मुम्बई से लखनऊ ला रही थी । इसके बाद रहस्यमय परिस्थितियों में गैंगस्टर की मौत हो जाती है।
हालांकि यूपी पुलिस इसे महज एक हादसा बता रही है। इस हादसे में पुलिस यह भी दावा कर रही है कि गैंगस्टर का एक साथी और 3 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। 10 जुलाई 2020 को हुए हादसे में भी विकास दुबे की मौत के साथ ही कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। बात यहीं पर आकर नहीं रुकती है बल्कि शक की सुई उस समय गहरा जाती है, जब यूपी पुलिस द्वारा मुम्बई से हिरासत में लेकर लाए गए इस गैंगस्टर की अस्पताल में मौत हो जाती है।
याद रहे कि विकास दुबे की भी अस्पताल में ऐसे ही मौत हुई थी। जानकारी के अनुसार जिस गैंगस्टर की मौत हुई है उसका नाम फिरोज है और वह पिछले 6 साल से लखनऊ में गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। यूपी पुलिस को उसके मुंबई में छिपे होने का पता चला। यूपी पुलिस फरार चल रहे फिरोज को मुंबई से गिरफ्तार कर लखनऊ ले जा रही थी। तभी भोपाल के पास ब्यावरा – गुना ए बी रोड के टोल के पास यह हादसा हुआ।
पुलिस की कहानी के अनुसार एक ट्रक ने उसी कार को टक्कर मार दी , जिसमें गैंगस्टर फिरोज बैठा हुआ था। हालांकि थोड़ा इस हादसे में अंतर यह आया है कि विकास दुबे के साथ हुए हादसे का घटनास्थल यूपी का कानपुर था । लेकिन यहां इस गैंगस्टर का हादसा स्थल मध्यप्रदेश है। मध्यप्रदेश के भोपाल के पास यह घटना घटी ।
बताया यह भी जा रहा है कि मृतक फिरोज को गिरफ्तार कराने में उसके साढू अफजल ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है । यूपी पुलिस ने पहले अफजल को ही गिरफ्तार किया था । जहां से उसने फिरोज के मुंबई में रहने का ठिकाना पुलिस को बताया और वह पुलिस के साथ साए की तरह रहा । उसी की मदद से फिरोज की गिरफ्तारी संभव हो सके । फिलहाल अफजल भी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस दावा कर रही है कि हादसे में गैंगस्टर फिरोज की मौत हो गई । लेकिन अफजल और 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।