दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच में से चार वार्डों में जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने उत्तरी पूर्वी दिल्ली के मुस्लिम बाहुल वार्ड चौहान बांगर से जीत हासिल की है। यहां कांग्रेस बड़े अंतर से जीती है। यह वह क्षेत्र है जो दिल्ली दंगों में सबसे अधिक प्रभावित हुआ था।
Big win for AAP in MCD by-polls!
AAP wins 4 out of 5 Seats.
BJP reduced to Zero.Delhi has decided to throw BJP out of MCD in 2022.
— AAP (@AamAadmiParty) March 3, 2021
अपनी पार्टी के इस जबरदस्त परिणाम के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है, उन्होंने अपने इस ट्वीट के जरिए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि दिल्ली की जनता अब बीजेपी के शासन से दुखी हो चुकी है। अरविंद केजरीवाल जी की ईमानदार और काम करने वाली राजनीति को ही अगले साल होने वाले MCD चुनाव में जनता जीत का ताज पहनाएगी।
एमसीडी उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीतने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई.
बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब दुखी हो चुकी है. अगले साल होने वाले MCD चुनाव में जनता @ArvindKejriwal जी की ईमानदार और काम करने वाली राजनीति को लेकर आएगी
— Manish Sisodia (@msisodia) March 3, 2021
दिल्ली एमसीडी चुनाव में चार वार्ड में शानदार जीत के जश्न मनाया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। जोशीले अंदाज में जश्न मना रहे आप कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं- हो गया काम, जय श्री राम।
पांच निर्वाचन क्षेत्र और जीतने वाले उम्मीदवार
- – त्रिलोकपुरी सीट पर AAP उम्मीदवार विजय कुमार 4986 वोटों से जीते। उन्हें कुल 12845 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश को 7859 वोट मिले।
- – शालीमार बाग वार्ड से AAP उम्मीदवार सुनीता मिश्रा 2705 वोटों से जीतीं। उन्हें कुल 9764 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार सुरभि जाजू को 7059 वोट मिले।
- – रोहिणी-सी निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र 2985 मतों से जीते। उन्हें कुल 14,388 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार राकेश को 11,343 वोट मिले।
- – पूर्वी दिल्ली के चौहान बांगर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार जुबैर अहमद 10,642 वोटों से जीते। अहमद को कुल 16,203 वोट मिले। आम आदमी पार्टी के मोहम्मद इशराक को 5561 वोट मिले।
- – कल्याणपुरी में AAP के उम्मीदवार धीरेंद्र कुमार 7403 वोटों से जीते। उन्हें कुल 14,302 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर के बीजेपी उम्मीदवार सिया राम को 7,259 वोट मिले।