[gtranslate]
Country

‘आप’ बढ़ाएगी भाजपा-कांग्रेस की मुश्किलें

इसी साल होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत का नया रूप देखने को मिल रहा है। इस बार भावी मुख्यमंत्री के दावे करते हुए चुनाव लड़े जा रहे हैं। एक ओर जहां कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री तय कर दिया है, वहीं बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को ही अगले सीएम के रूप में प्रोजेक्ट किया है। अब बारी है आम आदमी पार्टी की। आम आदमी पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतरने के एलान कर दिया है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ‘आप’ राज्य में भावी मुख्यमंत्री के रूप में डॉक्टर या इंजीनियर का नाम आगे कर साक्षर और बुद्धिजीवी वर्ग के सामने एक बड़ा विकल्प रख सकती है। इसे लेकर पार्टी में मंथन भी चल रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि भावी मुख्यमंत्री का चेहरा सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

दरअसल, आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2023 में अपना भाग्य आजमाने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि पाटी सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने वाली है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि राजनीति में नकारात्मक और सकारात्मक दो प्रकार के विजन रहते हैं। नकारात्मक विजन में गुंडागर्दी, खरीद- फरोख्त, धोखेबाजी, वादाखिलाफी होती है जबकि सकारात्मक राजनीति में शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं को लेकर उठाए गए उल्लेखनीय कदम शामिल हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान संग पूर्व सीएम कमलनाथ

इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब के उदाहरण भी दिए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव से भावी मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि अभी पार्टी का निर्णय आना बाकी है। पार्टी मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी घोषित करेगी। पार्टी सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी में हमेशा डॉक्टर, इंजीनियर और उच्च शिक्षित के साथ- साथ योग्य समाजसेवी और सेवाभावी लोगों को मौका मिलता है। इसलिए मध्य प्रदेश में ‘आप’ डॉक्टर या इंजीनियर के चेहरे को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने के एलान के बाद अब सियासत और भी गरमा गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी किसे ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी? राजनीति के जानकार बताते हैं कि जिस पार्टी के पास सत्ता होती है हमेशा नई पार्टियां उन्हें अधिक नुकसान पहुंचाती हैं। इससे स्पष्ट है कि बीजेपी के लिए आम आदमी पार्टी कुछ सीटों पर मुश्किलें भी पैदा कर सकती है। उसी तरह कांग्रेस के लिए भी राह आसान नहीं होगी। वहीं आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में अपना संगठन मजबूत तरीके से खड़ा नहीं कर पाई है। राज्य के कई जिलों में तो ‘आप’ के पास कार्यकर्ता और नेताओं की बहुत अधिक कमी है। इसके अलावा उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी अभी पार्टी ने कोई गाइड लाइन तय नहीं की है। दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस पूरी तरीके से चुनावी समर में कूद गई हैं। आम आदमी पार्टी को जनता के बीच विश्वास जमाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू करनी पड़ेगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD