[gtranslate]
Country

गुजरात में बीटीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल

 देश को आजादी मिलने से भी पहले बनी कांग्रेस पार्टी मौजूदा समय में एक ओर जहां सिकुड़ती जा रही है वहीं वर्ष 2012 में गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जन्मी आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। ‘आप’ ने कांग्रेस को पहले दिल्ली फिर पंजाब से बेदखल कर अब कई राज्यों में भाजपा से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस से ज्यादा सक्रिय हो गई है। साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने  गुजरात चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। खबर है कि पार्टी छोटू वसावा की अगुवाई वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ गठबंधन पर विचार कर रही है ।

 

दरअसल हाल ही में केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ अहमदाबाद में बड़ा रोड शो किया था। इधर, वसावा ने भी पुष्टि कर दी है कि उनकी पार्टी ने आप के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने  हैं और आप ने सभी 182 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। हाल ही में  केजरीवाल के गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आप और बीटीपी के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हुई थी। आप गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया के मुताबिक  ‘बीटीपी के साथ गठबंधन को लेकर चर्चाएं जारी हैं।’

बीटीपी के प्रमुख वसावा का कहना है कि  ‘लोग भाजपा और कांग्रेस दोनों से परेशान हो गए हैं। हमने आप के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है। इस गठबंधन को आगे कैसे लेकर जाना है, इसपर चर्चा करने के लिए हम जल्दी दिल्ली जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि गठबंधन केवल गुजरात के लिए ही नहीं होगा, बल्कि आदिवासी समुदाय के हितों को देखते हुए यह राष्ट्रीय स्तर पर होगा।

बीटीपी के गुजरात और राजस्थान में दो-दो विधायक हैं। गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों में वसावा की खासी मौजूदगी है। ऐसे में बीटीपी के साथ हाथ मिलाना आप के लिए फायदेमंद होगा। इससे पार्टी की पहुंच आदिवासियों तक होगी, जो राज्य की आबादी में 16-17 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं। आप के रणनीतिकार संदीप पाठक गुजरात प्रभारी भी हैं। उन्होंने  कहा कि आंतरिक सर्वे के अनुसार अगर आज चुनाव होते हैं तो पार्टी गुजरात में 55-60 विधानसभा सीटें जीत सकती है।

बीटीपीकी की बात करें तो जद(यू) के पूर्व नेता छोटू वसावा ने 2017 गुजरात चुनाव के दौरान अपने बेटे महेश वसावा के साथ मिलकर बीटीपी का गठन किया था और पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन में आ गई थी। उनकी पार्टी ने गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों में दो सीटें अपने नाम की थी। एक ओर जहां उन्होंने भरूच की झागड़िया सीट से जीत दर्ज की। वहीं, उनके बेटे नर्मदा जिले के डेडियापाडा से जीते थे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD