[gtranslate]
Country

डॉक्टर आत्महत्या मामले में AAP विधायक प्रकाश जारवाल और उनके सहयोगी गिरफ्तार

डॉक्टर आत्महत्या मामले में AAP विधायक प्रकाश जारवाल और उनके सहयोगी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने हुए एक डॉक्टर की आत्महत्या मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के देवली से विधायक प्रकाश जारवाल और उनके सहयोगी कपिल नागर को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी (दक्षिण) के अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, “दोनों को उगाही, आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक धमकी देने के लिए आईपीसी की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।”

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की एक अदालत की तरफ से जारवाल और नागर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने के एक दिन बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया, “अगर किसी मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया जाता है तो पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है। बशर्ते अदालत ने आरोपी को अग्रिम जमानत नहीं दी हो।”

शनिवार को रोहिणी से जारवाल और नागर को शाम लगभग चार बजे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और उन्हें शाम तक आत्महत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में मामला नेब सराय पुलिस थाने में दर्ज है।

पुलिस ने गिरफ्तारी से दो दिन पहले जारवाल के पिता और उनके भाइयों से भी पूछताछ की थी। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने इस मामले पर कहा, “कानून अपना काम करेगा।”

गौरतलब है कि डॉ. राजेंद्र सिंह ने 18 अप्रैल को अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी। वे 52 साल के थे। पुलिस का कहना है कि उन्हें मौके से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उन्होंने जारवाल और नागर पर आरोप लगाया गया है कि वे इनके जल आपूर्ति कारोबार को लेकर उन्हें और उनके परिवार वालों का परेशान कर रहे थे।

सुसाइड नोट में मृतक ने जारवाल को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है और उन पर उगाही करने का आरोप लगाया है। मृतक के बेटे हेमंत ने भी आरोप लगाया है कि उनके पिता को जारवाल और नागर परेशान कर रहे थे। उन्होंने 18 अप्रैल को नेब सराय पुलिस थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

हालांकि, जारवाल ने 19 अप्रैल को अपने बयान में इन सभी आरोपों से इनकार किया था। उन्होंने कहा था, “मैंने पिछले आठ से 10 महीनों से उनसे कोई बात नहीं की और न ही मैं उनसे मिला हूं। मैं किसी भी तरह की जांच के लिए पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं।”

डीसीपी ठाकुर ने बताया कि हमने इकट्ठा किए गए सबूतों और जांच के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। हमारे पास सुसाइड नोट भी है, जिसमें मृतक ने उनके नामों का उल्लेख किया है। बता दें कि डॉ. राजेंद्र सिंह का इलाके में एक क्लिनिक है और वे टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई का काम भी करते थे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD