[gtranslate]
Country

‘आप ‘ ने भगवंत मान को घोषित किया सीएम फेस 

कोरोनाकाल के बीच होने जा रहे पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो चुका है, लेकिन पंजाब में  चुनाव 20 फरवरी को होगा। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी कर ली है। इस  बीच राज्य से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान कर दिया है। दरअसल ,पार्टी ने राज्य में भगवंत मान को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है। इसका एलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है। केजरीवाल ने भगवंत मान के नाम का एलान करते हुए कहा कि हमने पंजाब की जनता की राय के आधार पर सीएम का फेस चुना है। उन्होंने कहा, ‘यदि मैं भगवंत मान को अपनी ओर से सीएम उम्मीदवार घोषित कर देता तो लोग कहते कि अरविंद केजरीवाल ने भाई-भतीजावाद किया है। इसलिए हमने पिछले सप्ताह एक फोन नंबर जारी किया ताकि पंजाब के तीन करोड़ लोगों की राय ली जा सके।’

‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी ओर से जारी किए गए नंबर पर 21 लाख 59 हजार से ज्यादा लोगों से रेस्पॉन्स आए हैं। सारे सर्वे और माहौल बता रहे हैं कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में अब जो सीएम का चेहरा घोषित होगा, वह एक तरह से राज्य का अगला मुख्यमंत्री होगा। केजरीवाल ने कहा कि कई लोगों ने अपने रेस्पॉन्स में मेरा नाम डाल दिया। हमने इन वोटों को खारिज कर दिया है। इसके बाद बचे हुए 93 फीसदी लोगों ने सरदार भगवंत सिंह का नाम लिया है।

यही नहीं ‘आप’ नेता ने इस दौरान कांग्रेस पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि लोगों ने हमें जो राय दी है, उनमें से महज 3 फीसदी लोगों ने नवजोत सिंह सिध्दू को सीएम के तौर पर अपनी पसंद बताया है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सीएम फेस का ऐलान कर कांग्रेस को बैकफुट पर लाने का भी काम किया है, जो अब तक पसोपेश की स्थिति में है। दरअसल, एक गुट सीएम चन्नी को ही भविष्य में बनाए रखना चाहता है, जबकि नवजोत सिंह सिध्दू भी अपनी ओर से दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में चुनाव से पहले किसी भी विवाद से बचने के लिए कांग्रेस ने फिलहाल सामूहिक लीडरशिप में ही लड़ने की बात कही है। लेकिन अब आप की ओर से सीएम के चेहरे का एलान करके बाद कांग्रेस दबाव में आ सकती है।

 

हर कोई पूछता था, दूल्हा कौन होगा: केजरीवाल  

 

केजरीवाल ने भगवंत मान के नाम का एलान करते हुए कहा कि हर कोई हमसे पूछता था कि आपका दूल्हा कौन होगा। अब हमने अपना दूल्हा तय कर लिया है और हम उसके नेतृत्व में ही चुनाव में उतरने जा रहे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD