[gtranslate]
Country

AAP ने जारी की 70 उम्मीदवारों की लिस्ट, 15 विधायकों का कटा टिकट

AAP ने जारी की 70 उम्मीदवारों की लिस्ट, 15 विधायकों का कटा टिकट

आम आदमी पार्टी ने मंगलवार की शाम को अपने 70 उम्मीदवारों का लिस्ट जारी कर दिया है। इस बार कुछ विधायकों के नाम कटे हैं जबकि कुछ नए चेहरों का एलान किया गया है।

पार्टी ने अपने 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैैं। इस बार पार्टी की तरफ से 8 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है। आम आदमी पार्टी के 46 मौजूदा विधायक अपना टिकट बरकरार रखने में कामयाब हुए हैं।

वहीं कुछ ऐसे भी उम्मीदवारों का एलान पार्टी ने किया है जिन्होंने एक दिन पहले ही पार्टी कि सदस्यता ली है।

पार्टी ऐसे पांच उम्मीदवारों पर दांव लगाया है। इनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता महाबल मिश्र के बेटे विनय मिश्र और दो बार के पहले विधायक रह चुके राम सिंह नेता जी के नाम शामिल हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होना है और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को होनी है। 21 जनवरी, 2020 को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है।

द्वारका सीट से पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री का टिकट काट दिया है। इस बार वहां विनय मिश्र को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।

गांधीनगर सीट से पार्टी ने नवीन दीपू चौधरी को टिकट दिया है। 2015 में इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार वाजपेयी ने जीत दर्ज की थी।

लेकिन 2019 लोकसभा  चुनाव से ठीक पहले अनिल कुमार वाजपेयी बीजेपी में शामिल हो गए थे और उनकी सदस्यता चली गई ।

बदरपुर सीट से नारायण दत्त शर्मा, हरिनगर सीट से जगदीप सिंह, रोहिणी वार्ड से राम चंद्र का भी टिकट कट गया है।

इस बार बदरपुर सीट से आम आदमी पार्टी ने भाजपा के दो बार विधायक रहे राम सिंह नेता जी को टिकट दिया है। राम सिंह नेता जी ने भी सोमवार को ही पार्टी की सदस्यता ली थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD