देश में आधार अब हर आदमी की अनिवार्य जरुरत हो चूका है। कोई भी सरकारी काम इसके बिना होना मुश्किल है। दिलचस्प यह है कि अब पशुओं का भी आधार नंबर होगा। नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत चंड़ीगढ़ में इसकी शुरुआत हो चुकी है। चंडीगढ़ में अब हर पालतू जानवर का आधार नंबर होगा। शहर में लगभग 24000 हजार बड़े छोटे पशु हैं। उन सभी का अब आधार नंबर होगा।
अब गाय, भैंस बकरी और सूअर भी आधार से जोड़े जाएंगे। इन सभी पशुओं का आधार नंबर एनिमल हसबेंडरी एंड फिशरीज डिपार्टमेंट की तरफ से केंद्र के तहत जारी किए जाएंगे। पशुओं का 12 डिजीट का आधार नंबर जारी होगा। कुछ जगह पर 24 अगस्त को पशुओं के आधार नंबर जारी किए गए हैं। केंद्र सरकार द्दारा जो स्कीम पशुओं के लिए बनाई जाएंगी, उसका लाभ इसी आधार नंबर पर दिया जाएगा। पशुओं के कान से उनके आईडेंटिफिकेशन नंबर की टैंगिग की जाएगी।
पशुओं की सेल-परचेज के समय आधार नंबर बहुत जरुरी होगा। राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा जो योजनाएं पशुओं को लेकर बनाई जाती है। उनका लाभ केवल उन्हीं पशुओं मिलेगा, जिनका आधार नंबर होगा।