[gtranslate]
Country

कोरोना ने दी तमिलनाडु राजभवन में दस्तक, 84 कर्मचारी पाए गए पॉजिटिव

कोरोना ने दी तमिलनाडु राजभवन में दस्तक, 84 कर्मचारी पाए गए पॉजिटिव

देशभर में फैले कोरोना ने अब तमिलनाडु के राजभवन में भी दस्तक दे दी है। जानकारी के मुताबिक, राजभवन के 84 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजधानी चेन्नै स्थित राजभवन कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में सुरक्षाकर्मी और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी हैं।

राजभवन में सेनेटाइजेशन और साफ-सफाई का काम किया किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि संक्रमितों में से कोई भी अभी तक राज्यपाल और किसी वरिष्ठ अधिकारी के संपर्क में नहीं आया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है। कोरोना टेस्ट के लिए राजभवन के 147 कर्मचारियों के सैंपल्स लिए गए थे। इनमें से 84 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

जिन कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उनमें से एक भी राजभवन की मुख्य इमारत में कार्यरत नहीं था। जिसके चलते ही सभी कोरोना संक्रमित पाए गए कर्मचारियों के सम्पर्क में वरिष्ठ अधिकारी और राज्यपाल नहीं आए। था।

तमिलनाडु में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख 86 हजार के पार पहुंच गई है। 3 हजार 144 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। एक लाख 31 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD