कोरोना संक्रमण ने देशभर में कोहराम मचाया हुआ है। इस संक्रमण की जद में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23 लाख 29 हजार 638 पहुंच गया है। वहीं, देश के साथ – साथ झारखंड में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आवास के कर्मचारी भी इसकी चपेट में लगातार आते जा रहे हैं। इस बीच सीएम आवास के 20 और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ अब तक मुख्यमंत्री आवास के कुल 83 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं।
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 हजार 578 हो गई है। राज्य में 757 संक्रमित स्वस्थ हुए. इसके साथ ही राज्य में कुल 10 हजार 630 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब तक 194 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।