[gtranslate]
Country

इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी आग में 8 लोगों की मौत

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लग गई है,जिसमे में 8 लोंगो की मौत भी हो गई है।

 

इस पर हैदराबाद के नॉर्थ जोन के अपर डीसीपी का कहना है कि, यहां इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज हो रही थी। इसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और शोरूम में आग लग गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक,ये शोरूम सिकंदराबाद में पासपोर्ट ऑफिस के पास स्थित है। इसके ऊपर लॉज है।अब तक घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। मृतक बहरी राज्य के बताए जा रहे है।

तमिलनाडु में भी हुई थी ऐसी घटना

इससे पहले अप्रैल महीने में तमिलनाडु में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। यहां पोरुर-कुंदरातुर स्थित शोरूम में एक कस्टमर ने अपनी ई-बाइक की बैटरी को चार्ज पर लगाया था। इसमें कुछ ही देर में आग लग गई। धीरे-धीरे पूरा शोरूम आग की लपटों में घिर गया। इस घटना में 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और सर्विसिंग के लिए आए 12 पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर जल गए थे। इस घटना के बाद शोरूम से धुआं उठने लगा, जिसे देखकर लोग घबरा गए थे।

यह भी पढ़ें :‘जब मैं आईएएस था तब नीतीश कुमार टिकट के लिए घूम रहे थे’

 

इस घटना के बाद इलाके में लोग जमा हो गए, जिससे ट्रैफिक जाम की नौबत पैदा हो गई। बाद में पुलिस की मदद से भीड़ को हटाया गया था। हालांकि राहत की बात ये थी कि, आग लगने की इस घटना में किसी इंसान को नुकसान नहीं हुआ था स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन उससे पहले ही पूरा शोरूम जलकर राख हो चुका था।

प्रधानमंत्री ने जताया दुःख

इस घटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय से मुआवजे का भी एलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने ट्विटर पर लिखते है कि, ‘तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मृत्यु से दुखी हूं। परिजनों के प्रति संवेदनाएं हैं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों, यह कामना है। प्रत्येक मृतक के परिजन को PMNRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की राशि दी जाएगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD