बिहार बीजेपी के 75 नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है। खबरों के मुताबिक, पार्टी के 75 नेताओं का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टेस्ट रिपोर्ट आज मंगलवार को आई है। कल करीब 100 नेताओं का टेस्ट हुआ था। इस खबर के आने के बाद बिहार में हड़कंप मच गया है।
जिन पार्टी नेताओं की रिपोर्ट पॉजेटिव आई है उसमें महामंत्री नागेंद्र नाथ, प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, राधा मोहन शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। फिलहाल संक्रमित नेताओं के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया, “एक व्यक्ति चार दिन पहले हम लोगों के यहां आए थे। बाद में जांच में वो कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद हम लोगों ने पार्टी ऑफिस के सभी लोगों का टेस्ट कराया था। इसमें नेताओं के साथ कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग भी शामिल थे।”
बताया जा रहा है कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं उनमें सर्दी, खांसी जैसे कोई लक्षण नहीं थे। हमने सभी को होम क्वारेंटाइन में रहने को कहा है। अभी रैपिड टेस्ट का रिपोर्ट आया है। आरटीपीसीआर टेस्ट का रिपोर्ट नहीं आया है। हम लोग इसका इंतजार कर रहे हैं।
पूर्व सासंद और जाप प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ट्वीट कर इसको लेकर तंज किया है। उन्होंने कहा, “भाजपा के प्रदेश कार्यालय में 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, क्या बिहार में यह तबलीग का दफ्तर है? यहां मौलाना साद कौन है? पप्पू यादव ने आगे लिखा है कि क्या छोटा मोदी है मौलाना साद? बाढ़ में वर्चुअल रैली कर करोना फैलाया जा रहा है।”
बता दें कि पिछले 24 घंटे में बिहार के सभी 38 जिलों में 1116 नये केस सामने आए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। अब तक यहां कोरोना से 134 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 17421 हो गई है।
खबर आ रही है कि संक्रमण रोकने के लिए बिहार सरकार ने प्रदेश में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह फैसला किया गया। संक्रमण रोकने के लिए पटना, भागलपुर, पूर्णिया, बक्सर, नवादा, कैमूर, मोतिहारी, मुंगेर, खगड़िया और किशनगंज में 9 और 10 जुलाई से ही लॉकडाउन लगा हुआ है।