[gtranslate]
Country

भारत में 62% महिलाएं Sex Chat की शौकीन !

sex

सेक्स, पोर्न, सेक्स चैट, आदि के बारे में अब भी खुलकर लिखना – पढ़ना किसी पहाड़ को पार करने से कम दूरूह नहीं है। सवाल पूछा जाता है कि आख़िर mobile में औरतें करती क्या हैं? जवाब हो सकता है कि दीदी, बहिनी, जेठानी यही सब तो बातें रहती हैं उनकी फोन पर। या ज़्यादा से ज़्यादा जोक्स शेयर करना, सेल्फी पोस्ट करना, नई रेसिपी सीखना या फिर पड़ोसन की चुगली!

नहीं, इससे भी इतर महिलाएं बहुत कुछ शेयर कर रही हैं। एक रिपोर्ट आई है, कुछ लोगों को चौकाने वाली ज़रूरी बातें हैं इस रिपोर्ट में। हाँ, इस रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर महिलाएं भी मोबाइल (mobile) में वही करती हैं, जो अधिकतर पुरुष करते हैं – सेक्स चैट(sex chat)। आप थोड़ा चौक गए न! हां, भाई साहब! अब पुराने जोक्स शेयर करना औरतों बेकार की बातें लगती हैं। जिन्हें आप गन्दी बातें कहते हैं न दरअसल अब वो बातें स्त्रियों को गंदी नहीं लगती हैं।

अक्सर सामने अपनी बात रखते हुए भले ही लड़कियां-औरतें ऐसी बातें करने से हिचकिचाती हों, लेकिन मोबाइल स्क्रीन(mobile screen) के पीछे 62% भारतीय औरतें सेक्स चैट (sex chat) और अश्लील जोक्स शेयर करने की शौकीन हैं। लॉकडाउन (lockdown) के दौरान ऐसी महिलाओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। लेकिन ऐसा हुआ क्यों और कैसे? भारत में Sex से जुड़ी बातों को खुलकर कहने वाली स्त्रियों को अक्सर अश्लील कहा जाता है

भारत(India) जैसे देश में सेक्स और उससे जुड़ी बातें खुलकर करने वाली औरतों को अश्लील करार दिया जाता है। चरित्रहीन और परिवार(family) की बदनामी करने वाली महिला का खिताब उन्हें मिल जाता है। अपनी यौन इच्छाओं (sexual need) को खुलकर अपने पार्टनर (partner) को बताने में आज भी भारतीय महिलाएं हिचकती हैं। यही हिचक उन्हें सेक्स चैट(sex chat) यानी सेक्सिटंग करने के लिए उकसाती है। विशेषकर लॉकडाउन (lockdown) के दौरान करीब एक साल में जब सारी दुनिया सिमटकर घर की चारदीवारी में कैद हो गई तो ऑफिस और स्कूल का काम घर बैठे ऐप्स(Apps) के जरिए कर पाना मुमकिन हुआ। लेकिन किसी ने यह सोचा कि अकेले रहने वाली महिलाओं ने अपनी यौन इच्छाओं को किस तरह पूरा किया होगा या कैसे अपनी नीड को साझा किया होगा।

sex

Technology ने ही यह काम उनके लिए मुमकिन बनाया कि वे अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप(Distance Relationship) को सेक्स चैट्स और पॉर्न विडियोज़ (porn videos) के जरिए कायम रख सकीं। अपने पार्टनर (partner) के साथ सेक्स के बारे में चैट(chat) करना, डिजिटल डिवाइस से उन्हें अंतरंग फोटो-विडियो भेजना सेक्स्टिंग कहलाता है।

(Mental health expert) मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट प्रकृति पोद्दार कहती हैं, ‘अपने यहां खुलकर सेक्स से जुड़े मामलों पर बात नहीं होती, जबकि यह बेहद अहम हिस्सा है हमारे स्वास्थ्य का। यह ज़रूरी है कि इसपर महिलाओं और पुरुषों के बीच पॉजिटिव तरीके से चर्चा हो। लोग जब अपनी सेक्सुएलटी(sexuality) को लेकर खुलकर बात करते हैं, तो वे अपने लिए बेहतर, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की शुरुआत करते हैं।’

हाल ही में 191 देशों की लगभग 1.3 लाख महिलाओं पर किए गए शोध में पाया गया कि दुनियाभर में 21 प्रतिशत महिलाएं डेटिंग (dating) या दोस्त बनाने के लिए स्मार्टफोन ऐप्स का इस्तेमाल कर रही हैं। दिलचस्प बात यह कि भारत में ऐसा करने वाली महिलाओं का आंकड़ा करीब 19% है। इनमें से 62 % सेक्स्टिंग में दिलचस्पी दिखाती हैं।

Sex को लेकर हैं कई सवाल

Sex के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानने के लिए महिलाओं का इस तरह गुप्त प्लैटफॉर्म्स का सहारा लेने का यह तरीका नया नहीं है। रिसर्च के data सामने आने पर माना जाने लगा कि कोरोना महामारी से हुई घरबंदी और खालीपन ने सेक्स्टिंग और सेक्सुअल जानकारी बटोरने की ओर महिलाओं के क़दम बढ़ाए। लेकिन इससे पहले भी महिलाएं इस मामले में पीछे नहीं थीं।

अब बेहतर यह होगा कि स्कूल स्तर पर सेक्स एजुकेशन (sex education) को जगह मिले ताकि बचपन से सही और ग़लत का अंतर समझाया जा सके।online भी ऐसे प्लैटफॉर्म तैयार किए जा सकते हैं, जहां सुरक्षित तरीके से सेक्स पर चर्चा की जा सके और लोगों को अपने सवालों का एक्सपर्ट से जवाब मिल जाए। ऐसा करने से ‘सेक्स’(sex) एक भारी और शर्मिंदा करने वाला शब्द भर बनकर नहीं रह जाएगा। जितना इसपर खुलकर बात हो सकेगी, उतनी ही लोगों की सेक्सुअल हेल्थ बेहतर होगी और ये समझ बढ़ेगी कि इस विषय पर बात करने में जितना आनंद पुरुषों को आता है उतना ही हक महिलाओं का भी।

मिलिए SEX कोच पल्लवी बर्नवाल से

You may also like

MERA DDDD DDD DD