एक तरफ कोरोना से लगातार लोगों की मौत हो रही हैं वहीं दूसरी तरफ देश में अपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के बंतीपुर गांव में छह साल की एक बच्ची के साथ अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
खबरों के मुताबिक, बच्ची के दोनों आंखों पर वार कर अज्ञात आरोपी ने गंभीर चोट पहुंचाई है ताकि वह उसे पहचान न सके और पुलिस की गिरफ्त से बच सके। इसके अलावा, पीड़ित बच्ची के चेहरे और गालों पर भी चोटें आई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को शर्मनाक बताते हुए अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “दमोह ज़िले में एक मासूम बिटिया के साथ हुई दुष्कर्म की घटना शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने घटना का संज्ञान लेकर अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। उस दरिंदे को सख्त से सख्त सज़ा दी जाएगी! बिटिया के समुचित इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।”
दमोह ज़िले में एक मासूम बिटिया के साथ हुई दुष्कर्म की घटना शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है।
मैंने घटना का संज्ञान लेकर अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। उस दरिंदे को सख्त से सख्त सज़ा दी जाएगी!
बिटिया के समुचित इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 23, 2020
शाम को घर के पास खेल रही थी बच्ची
पुलिस का कहना है कि बच्ची बुधवार शाम को अपने घर के पास दोस्तों के साथ खेल रही थी तभी कोई अज्ञात व्यक्ति उसे उठा ले लगा और उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद से बच्ची लापता थी और गुरुवार सुबह उसका पता लगा। दमोह जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने बताया, ”छह साल की यह पीड़ित बच्ची कल शाम को अपने घर के पास बच्चों के साथ खेल रही थी। उस दौरान कोई व्यक्ति उसे पकड़ कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।”
उन्होंने बताया, ”बच्ची की दोनों आंखों में गंभीर चोटें आई हैं। उसके चेहरे एवं गाल पर भी घाव है। उसकी हालत गंभीर है।” उन्होंने आगे बताया कि हमने इस मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ की है और मिले सुराग के आधार पर जांच आगे बढ़ रहा है। पुलिस टीम इस बच्ची और उसके परिवार को लेकर जबलपुर गई है जहां उसको आई चोटों का इलाज किया जा रहा है।
घर के पास गंभीर हालत में मिली
यह पूछे जाने पर कि क्या बच्ची की आंखें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं, तो पुलिस अधीक्षक ने बताया, ”बच्ची की जांच करने वाले स्थानीय चिकित्सकों ने बताया कि उसकी दोनों आंखों में सूजन था जिससे रेटिना नहीं दिख रहे। इसलिए वे यह निष्कर्ष नहीं निकाल सकते कि बच्ची की आंखों में रोशनी है या नहीं।”
पुलिस अधीक्षक ने बताया, ”बच्ची गंभीर हालात में अपने घर से 50 कदम दूर एक कमरे के अंदर आज सुबह मिली। जहां वह मिली है, उस घर में कोई नहीं रहता। बच्ची के हाथ बंधे हुए थे।” उन्होंने ने बताया कि जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची ने पीड़ित बच्ची को तुरंत जबेरा तहसील इलाके स्थित एक अस्पताल ले गई, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया।
आंखों का किया जा रहा ऑपरेशन
हेमंत चौहान आगे बताया, ”बच्ची को जबलपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज चल रहा है। उसकी आंखों का इस वक्त ऑपरेशन किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि मामले की अभी विस्तृत जांच चल रही है और आरोपी का पता लगाकर उसे पकड़ने का प्रयास जारी है। पुलिस को शक है कि आरोपी स्थानीय हो सकता है।