उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में प्रवासी मजदूरों के सड़क हादसे के बाद अब मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है और लगभग 15 लोग घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूरों को ले जा रहा ट्रक रास्ते में पलट गया। जिससे कारण पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इस बात की जानकारी एएसपी प्रवीण भूरिया ने दी। उन्होंने कहा कि ये मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं।
5 migrant workers killed in a road accident near Banda (Sagar district) today, after the truck they were traveling in, overturned. They were going from Maharashtra to Uttar Pradesh: ASP Praveen Bhuria #MadhyaPradesh
— ANI (@ANI) May 16, 2020
सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही पुलिस के साथ मिलकर घायलों की मदद की। एंबुलेंस मंगवाया गया। घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि अभी राहत और बचाव का काम जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। ये लोग ट्रक में परिवार संग घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रक में बड़ी संख्या में छोटे बच्चे भी सवार थे।
मां के शव के पास बच्चे बिलख रहे हैं,इससे ज्यादा हृदयविदारक क्या होगा मप्र में एक और सड़क हादसा 5 मज़दूरों की मौत,19 घायल #MigrantWorkers सब मुंबई @OfficeofUT से @myogiadityanath यूपी लौट रहे थे @ndtvindia @ndtv #Covid_19india #Lockdown3 #lockdownextension @RahulGandhi @INCIndia pic.twitter.com/tzokFqJV2j
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 16, 2020
वहीं, सागर जिले के शाहगढ़ में भी एक और सड़क दुर्घटना हुई। जहां प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप पटलने से उसमें यात्रा कर रहे 24 लोग घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को छतरपुर जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य मजदूरों का इलाज शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
बता दें इससे पहले आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के औरैया में मजदूरों से साथ भीषण हादसा हुआ। दो ट्रकों की टक्कर में 24 मजदूरों की मौत हो गई। 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।