इंटरनेट की पकड़ आज शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पहुंच गई है। आज गांव में हर कोई व्यक्ति-महिला इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही है। इंटरनेट की पहुंच गांवों में तब ज्यादा बढ़ गई जब जीओ ने लोगों को फ्री इंटरनेट डाटा दिया। हाल ही में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण ने इंटरनेट को लेकर अपनी पांचवी रिपोर्ट पेश की है। यह रिपोर्ट 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के इंटरनेट के उपयोग को लेकर बनाई गई है। इंटरनेट के शहरी ग्रामीण उपयोग के साथ-साथ जेंडर विभाजन को लेकर भी अंतर आया है। सर्वे के मुताबिक, ग्रामीण भारत में हर 10 में से 3 महिलाएं और शहरी भारत में 10 में से 4 महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही हैं।
एनएफएचएस मंत्रालय जो ज्यादातर जनसंख्या, परिवार नियोजन और पोषण को लेकर डेटा इकट्ठा करता है 2019 में पहली बार मंत्रालय ने महिलाओं और पुरुषों के इंटरनेट उपयोग का विवरण मांगा। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के अनुसार शहरी भारत में तकरीबन 56.81 प्रतिशत महिलाएं, 73.76 प्रतिशत पुरूष इंटरनेट का प्रयोग कर रहे है। वहीं ग्रामीण भारत में 33.94 प्रतिशत महिलाएं और 55.6 प्रतिशत पुरुष इंटरनेट का उपयोग करते हैं।
यह 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 3.07 लाख परिवारों से आंकड़े एकत्र किए गए। शहरी भारत में, 10 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों से 50 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने सूचना दी, जिन्होंने कभी इंटरनेट का इस्तेमाल किया था। गोवा (78.1%), हिमाचल प्रदेश (78.9%), केरल (64.9%), महाराष्ट्र (54.3%), मणिपुर (50.8%) मेघालय (57.8%), मिजोरम (83.8%), नगालैंड (66.5%), सिक्किम (90%), जेएंडके (55%), लद्दाख (66.5%), और लक्ष्मीदीप (61.80%)। भारत के पांच राज्य ऐसे है जहां शहरी महिलाओं ने सबसे कम इंटरनेट का प्रयोग किया। उनमें आंध्र प्रदेश (33.9%), बिहार (38.4%), त्रिपुरा (36.6%), तेलंगाना (43.9%) और गुजरात (48.9%)। ग्रामीण भारत में महिलाओं की इंटरनेट उपयोग में थोड़ी गिरावट आई है। केवल तीन राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने सूचना दी, जिन्होंने इंटरनेट का उपयोग किया था। गोवा (68.3%), केरल (57.5%), सिक्किम (68.1%), और लद्दाख (54%)। महिलाओं के सबसे कम प्रतिशत की रिपोर्ट करने वाले पांच राज्य, जिन्होंने कभी ग्रामीण भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल किया, वे है,पश्चिम बंगाल (14%), आंध्र प्रदेश 15.4%), तेलंगाना (15.8%), त्रिपुरा (17.7%) और बिहार (17%)।