[gtranslate]
Country

ब्लैक फंगस की दवा के 50 हजार वायल पहुंची मुंबई  

देश में कोरोना का कोहराम जारी है। इस संक्रमण  के रोजाना  मामले  धीरे – धीरे कम आ रहे हैं, लेकिन चिंता का विषय यह है कि ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों ने सबकी नीद छीन रखी है। इस वायरस से बचने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए अहम क़दमों का परिणाम ही है जो आज यानी 28 मई को  इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की 50 हजार वायल मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंच गए हैं ।

एक ओर जहां देश कोरोना की मार से झुलस रहा है तो दूसरी ओर ब्लैक फंगस नामक (म्यूकरमाइकोसिस) के भी नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस फंगल इंफेक्शन की एकमात्र दवा एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की कमी के चलते देशभर में इससे संक्रमित लोगों को जूझना पड़ रहा है।

इससे पहले  ब्लैक फंगस की एकमात्र दवा एंफोटेरिसिन-बी की भारी कमी चलते इस समस्या से उबरने के लिए भारत सरकार ने इस दवा के उत्पादन को बढ़ाने के लिए पांच और कंपनियों को लाइसेंस दे दिया है।सरकार ने कहा था कि म्यूकरमाइकोसिस से निपटने के लिए लिपोसोमल एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार ने इस दवा के उत्पादन को बढ़ाने के लिए पांच  कंपनियों को लाइसेंस दिया है, जो इस दवा को बना सकती हैं।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि देश को यह दवा दुनिया में कहीं से भी उपलब्ध कराई जाए। ऐसे में इस दवा की आपूर्ति हासिल करने का कार्य तेजी से होने लगा, जिसके बाद यह दवा संयुक्त राज्य अमेरिका में गिलियड साइंसेज की मदद से हासिल की जा रही है।

 सूत्रों के मुताबिक गिलियड साइंसेज अब मिलान के जरिये भारत को एंफोटेरिसिन-बी की आपूर्ति तेजी से करने पर काम कर रहा है। इससे पहले  1 लाख 21 हजार से ज्यादा शीशियां भारत पहुंच चुकी हैं जबकि अन्य 85 हजार शीशियां पहुंचने वाली हैं।जिसमें से पचास हजार शीशियां आज पहुंची हैं।   कंपनी मिलान के माध्यम से भारत को एंफोटेरिसिन-बी की 10 लाख खुराक की आपूर्ति करेगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD