नैनिताल में सफलतापूर्वक हुआ संपन्न
निर्मल पाण्डेय स्मृति न्यास द्वारा ‘ तृतीय निर्मल पाण्डेय स्मृति फ़िल्म फेस्टिवल 2022’ का आयोजन कुमाऊँ विश्वविद्यालय के हर्मिटेज, देवदार सभागार में 10 अगस्त 2022 सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस फेस्टिवल में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अभिनेता एवं टीवी कलाकार श्री रोहिताश्व गौड़ ने अभिनेता निर्मल पाण्डेय के साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद किया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के एक सत्र में सिनेमा एवं सीरियल्स पर बातचीत की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि रंगमंच युवाओं की प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। इस फेस्टिवल के मुख्य अतिथि अभिनेता श्री आशित चटर्जी ने कहा कि निर्मल जी को इस फेस्टिवल के पहले तक वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार के रूप में जानते थे और अब परिवार के सदस्य के रूप में वो मेरे जेहन में स्थापित हैं।
हिंदी सिनेमा के अभिनेता निर्मल पांडे ने फिल्मों से लेकर टीवी की दुनिया में भी नाम कमाया। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से निर्मल ने अदाकारी की जो तालीम हासिल की उससे उन्होंने इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। अभिनेता का जन्म 10 अगस्त 1962 को उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ था। निर्मल ने करीब 20 साल फिल्मों में काम किया। 18 फरवरी 2010 को 48 वर्ष की आयु में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बॉलीवुड में ऐसे बहुत कम एक्टर्स हैं जिन्हें फ्रांस का बेस्ट एक्टर वैलेंटी अवॉर्ड हासिल हुआ है। निर्मल पांडेय को अवॉर्ड विनिंग फिल्म बैंडिट क्वीन के कैरेक्टर विक्रम मल्लाह के लिए याद किया जाता है।
युवा प्रतिभाओं को सफलता की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी से मेहनत करने पर सफलता अवश्य मिलती है। फेस्टिवल के दौरान विशिष्ठ अतिथि डॉ. कुमार विमलेंदुजी की किताब ” सिनेमा और टीवी – लोग, बातें और यादें” का विमोचन भी हुआ। इस फेस्टिवल के संस्थापक श्री अनिल दुबे, फ़िल्म और टेलीविजन निर्देशक ने कहा कि इस वर्ष फेस्टिवल का आयोजन निर्मल भाई की जन्मभूमि पर करके उन्हें बहुत खुशी हो रही है क्योंकि यहाँ निर्मल भाई सबके दिलों में हमेशा जीवित थे, हैं और रहेंगे। इस फेस्टिवल के माध्यम से नई प्रतिभाओं ने अपनी उम्दा प्रस्तुतियां सबके सामने प्रस्तुत कीं। आज इस मंच से लगा जैसे निर्मल भाई का वो सपना साकार हो रहा है कि उभरती प्रतिभाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले। उन्होंने सभी पत्रकार मित्रों और वरिष्ठ पत्रकारों का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से यह फेस्टिवल सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया।
मिथिलेथ पाण्डेय जी ( निर्मल पाण्डेय जी के बड़े भाई एवं वरिष्ठ रंगकर्मी) ने निर्मल पाण्डेय जी के सरल स्वभाव के बारे में बात करते हुए उन्हें याद किया और अपनी पत्नी सुनीता पाण्डेय के साथ निर्मल के साथ बिताए खूबसूरत दिनों को याद किया।इसके अतिरिक्त सबको धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा हम सब एक परिवार की तरह हैं और सब मिलकर इस फेस्टिवल को बुलंदियों तक पहुंचाएंगे। इस फेस्टिवल में देश भर से विभिन्न शर्ट फिल्म, फिल्म एवं एनिमेशन फिल्म्स ने अपनी प्रवृष्टि भेजी थी। इन प्रवृष्टियों में से बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर आदि अवार्ड हेतु पांच सदस्यीय ज्यूरी का निर्माण किया गया था।