[gtranslate]
Country

कोरोना के बाद दिल्ली की 37 प्रतिशत महिलाएं पी रही हैं अधिक शराब 

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बाद से लोगों के जीवन में काफी बदलाव आया है। फिर चाहे यह व्यवसाय से संबंधित हो या लोगों के खान पान से ही संबंधित क्यों न हो।

 

एक सर्वेक्षण के आधार पर यह देखा गया है कि महिलाओं के जीवन में इसी तरह का एक बदलाव आया है जिसमें यह सिद्ध होता है कि कोरोना के बाद से दिल्ली की 37 फीसदी से अधिक महिलाओं में पिछले तीन वर्षों में शराब पीने की आदत में वृद्धि हुई है और शराब से पीने की इस आदत के बढ़ने पर महामारी के प्रभाव को बताया जा रहा है। यह सर्वेक्षण एक गैर सरकारी संस्था कम्युनिटी अगेंस्ट ड्रंकन ड्राइविंग (सीएडीडी) द्वारा किया गया है।

क्या है इसके कारण 

सर्वेक्षण द्वारा यह पता चलता है कि करीब 45.7 महिलाएं तनाव के कारण शराब पीती हैं। जिसमें निजी जीवन से ले कर व्यवसाय तक की परेशानियां शामिल हैं जिसके कारण महिलाएं तनाव महसूस करती हैं। तनाव होने पर उन्हें ऐसा महसूस होने लगता है कि की शराब पीने से उन्हें कुछ देर की शांति मिलेगी जो उनकी परेशानी को काम कर देगा जिसके कारण वह शराब पीना शुरू करतीं हैं।  इसके साथ ही करीब 34.4 फीसदी महिलाओं का मानना है शराब उन्हें आसानी से उपलब्ध हो जाती है जिसके कारण इसका सेवन ज्यादा बढ़ गया है। वहीं करीब 30.1 फीसदी महिलाओं का मानना है कि वो पूरा दिन काम करते-करते या बैठे-बैठे ऊब जाती है और उनका समय नहीं कटता जिसके कारण वे शराब पीने की आदी हो जाती हैं।

सीएडीडी ने क्या कहा   

 

सीएडीडी कहता है कि इस सर्वेक्षण में शामिल 5 हजार महिलाओं में से 37.6 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि उनकी शराब की खपत बढ़ गई है। जबकि 42.3 प्रतिशत महिलाओं ने इसे अनियमित और अवसर आधारित माना। 34.4 प्रतिशत महिलाओं ने शराब की बढ़ी उपलब्धता और 30.1 प्रतिशत ने इसका कारण बोर होना बताया है। सेंटर फॉर अल्कोहल स्टडीज भारत सरकार के अनुसार आने वाले पांच सालों में महिलाओं के शराब बाजार में 25 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD