[gtranslate]
Country

370 का जाना, नेताओ का इतराना

कश्मीर की कन्याओ को लेकर भाजपा नेताओ की जुबान बार बार फिसल रही है। जिसके चलते जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं के बयान चर्चा में बने हुए हैं । इससे पार्टी की किरकिरी हो रही है।

सबसे पहले उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधायक ने यह कहकर सनसनी मचा दी कि वह कश्मीर की गौरी छोरियो से अपने कार्यकर्ताओ की शादी करायेंगे। मुजफ्फरपुर की खतौली विधानसभा के विधायक विक्रम सैनी के इन बिगडे बोल से देश में भाजपा नेताओ को सफाई देने पर मजबूर होना पड़ा था।
इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाला खट्टर का बयान चर्चा में रहा। उन्होने हरियाणा के छोरो को कश्मीर की कन्याओ का आफर दे डाला।

हद तो तब हो गई जब यह बदजुबानी दिल्ली तक जा पहुंची। इसके चलते एक और भाजपा नेता विवादों में घिर गए । राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने अपने घर के बाहर बकायदा एक होर्डिंग पर तस्वीर ही छाप दी जिसको सांसद ने बाद में सोशल मीडिया पर शेयर तक कर डाला। जिसके बाद इस मामले पर बवाल मच गया ।

 


इस होर्डिंग को देख दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल गोयल पर भड़क गयीं और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई ।

गौरतलब है कि गोयल ने जिस होर्डिंग की तस्वीर को शेयर किया है, उसमें एक कश्मीरी लड़की मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं । होर्डिंग पर लिखा है कि ” धारा 370 का जाना,तेरा मुस्कराना” ।

इस पर भड़कीं स्वाति मालीवाल ने बाकायदा ट्वीट किया। जिसमे उन्होने लिखा, ‘छी. कितनी घटिया सोच है । हिम्मत है तो अपनी बेटी की तस्वीर घर के बोर्ड पर लगाओ । एक तरफ हमारे पीएम कश्मीर का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं ।दूसरी तरफ उनके मंत्री कश्मीरी लड़कियों के प्रति अपनी गंदी सोच उजागर कर रहे हैं । कार्यकर्ता की क्या गलती जब नेता ही ऐसी ओछि सोच रखते हैं ?

You may also like

MERA DDDD DDD DD