केरल ने देश भर में क्रमिक ढंग से स्थितियों की समीक्षा करते हुए चरणबद्ध प्रक्रिया अपनाते हुए पूरे देश में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रखने का सुझाव दिया है।
देश भर में कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रत्येक राज्यों में हॉटस्पॉट को ढूढ़ कर कंपलीट लॉकडाउन या सील किया जा रहा है। हॉटस्पॉट यानी कि वह जगह जहां पांच या पांच से अधिक कोरोना वायरस से पीड़ित संदिग्ध मरीज पाए गए हों।
और इसी सत्र में देश के ज्यादातर राज्यों ने लॉकडाउन को चरणबद्ध ढंग से बढ़ाने का सुझाव दिया हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों को इस मुद्द पर सुझाव देने को कहा था। इसके बाद केरल में बनी उच्च स्तरीय विशेषज्ञों की कमेटी ने सुझाव दिया है कि विभिन्न राज्यों में अलग अलग समय पर कोरोना संक्रमण अपने शीर्ष स्तर पर पहुंचेगा। इस आधार पर कमेटी ने लॉकडाउन के लिए चरणबद्ध प्रस्ताव दिया है।
कमेटी की ओर से कहा गया है, “एक राष्ट्रीय स्तर की संयोजन व्यवस्था बनाना उपयोगी भी होगा और महत्वपूर्ण भी जिससे राज्य अपने अनुभव, विशेषज्ञता, उपकरणों और वित्तीय संसाधनों से दूसरे राज्यों की मदद कर सकें।”
इस कमेटी के मुखिया केरल के पूर्व मुख्य सचिव और भारतीय सिक्यूरिटीज एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) के सदस्य हैं। कमेटी ने कई अनुशंसाएं की हैं जिसमें स्वास्थ्यगत मुद्दे और स्वास्थ्य से इतर मुद्दों की बात शामिल हैं।इसमें देश की अर्थव्यवस्था और लोगों की आजीविका के मुद्दे का भी ध्यान रखा गया है।