विश्व इस समय कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटा है। विश्व के अधिकतर देश कोविड-19 वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। भारत में भी कोरोना का कहर गुजर रहा है। लेकिन इसी बीच एक राहत की खबर आई है कि अब तक देशभर में 3 लाख 34 हजार 822 लोग ठीक हो चुके हैं। 29 जून तक देशभर में कुल 86 लाख 8 हजार 654 टेस्ट किया गया है। इनमें से 2 लाख 10 हजार 292 नमूनों की कल जांच की गई थी।
The total number of samples tested up to 29 June is 86,08,654 of which 2,10,292 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/wEaE4lERVS
— ANI (@ANI) June 30, 2020
देशभर में, 24 घंटों में कोरोना के कारण 418 लोगों की मौत हो गई है और 18,522 नए कोरोना रोगी पाए गए हैं। वर्तमान में 2 लाख 15 हजार 125 लोगों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, अब तक देश भर में कुल 16,893 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गई है।
418 deaths and 18,522 new #COVID19 cases in the last 24 hours; Positive cases in India stand at 5,66,840 including 2,15,125 active cases,3,34,822 cured/discharged/migrated & 16,893 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/7tw1fTBYxz
— ANI (@ANI) June 30, 2020
दिल्ली में आंकड़ा 85 हजार पार
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटो के अंदर 2084 नए मामले सामने आए थे। वहीं एक दिन में 57 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 85,161 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में 26,246 सक्रिय मामले है। वहीं 56,235 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं। यहां अब तक 2,680 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 73,298 सक्रिय मामले
देश में कोरोना से प्रभावित राज्य में सबसे ऊपर महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,69,883 हो गई है। अब तक यहाँ सक्रिय मामलों की संख्या 73,298 है। वहीं 88,960 लोग वायरस से ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 7,610 लोगों की कोरोना की चपेट मृत्यु हो चुकी है।
मुंबई में संक्रमितों की संख्या 76,765 पहुंच गई है। मुंबई में अब तक 4,463 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन इस बीच राहत की बात यह है कि यहां पर 43,545 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। इस वक्त मुंबई में सक्रिय मामलों की संख्या 28,749 है।
कोरोना ने देश के साथ-साथ दुनिया भर में कहर बरपा रखा है। ऐसी परिस्थितियों में सभी देश कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन विकसित करने के लिए काम कर रहे हैं। कोरोना वैक्सीन विकसित करने में भारत भी अग्रणी देशों में से एक है। लेकिन सोमवार को कुछ सुकून देने वाली खबर आई।
भारत बायोटेक ने सोमवार को कोरोना पर COVAXIN वैक्सीन के विकास की घोषणा की। ICMR और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के साथ मिलकर उन्होंने भारत में पहला कोरोना वैक्सीन सफलतापूर्वक विकसित किया है।