[gtranslate]
Country

तीन दिवसीय दौरे पर अमेजॉन के CEO पहुंचे भारत, बापू को दी श्रद्धांजलि

तीन दिवसीय दौरे पर अमेजॉन के CEO पहुंचे भारत, बापू को दी श्रद्धांजलि

दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति और अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस 3 दिवसीय भारत दौरे पर हैं। भारत पहुंचते ही सब से पहले वो दिल्ली के राजघाट में महात्मा गांधी मेमोरियल गए और बापू को श्रद्धांजलि अर्पण की।

अपने ट्वीटर हैंडल पर उन्होंने वीडियो पोस्ट किया है।  वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि ऐसे व्यक्ति को श्रद्धांजलि दी जिसने सही मायनों में दुनिया को बदल दिया।

इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी होगी। अमेजन की ओर से 15-16 जनवरी को आयोजित होने वाले ‘संभव’ कार्यक्रम में वो हिस्सा लेंगे।

इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित फिल्म और उद्योग जगत की मशहूर हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे। वह भारत के सब से आमिर व्यक्ति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अम्बानी से भी मिलेंगे और कुछ एहम मुद्दों पर करेंगे।

माना जा रहा है कि भारतीय खुदरा व्यापार इस दौरे का विरोध कर सकती है। खुदरा कारोबारियों की संस्था कैट ने कहा कि ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन समेत अन्य व्यापारी संगठन बेजोस का विरोध करेंगे। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि बेजोस की यात्रा सरकार को अपने पक्ष में करने की उनकी योजना का हिस्सा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD