[gtranslate]
Country

भारत में कोरोना वायरस के 28 मामले सामने आए, जानिए बचाव के उपाए

दुनिया को मंदी से महामंदी के तरफ ले जा रहा कोरोना वायरस का संक्रमण

कोरोना वायरस के भारत में दस्तक देने के बाद से ही सरकार एक्शन में नजर आ रही है। केंद्र सरकार इसपर पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। कोरोना को लेकर स्वास्थय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बुधवार को एक उत्तस्तरीय बैठक की। डॉ हर्षवर्धन ने कहा, ”अब तक भारत में कोरोना वायरस के 28 मामले सामने आ चुके हैं।” ये सभी मामले केरल, तेलंगाना, जयपुर और दिल्ली में सामने आए है।

उन्होंने कहा कि इटली से आए 21 लोगों में 16 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। ग्रुप को घुमाने वाले भारतीय ड्राइवर का टेस्ट पॉजिटिव आया है। यह ग्रुप 21 फरवरी को भारत आया था। जहां जयपुर घुमते वक्त एक व्यक्ति को बुखार हो गया। इसके बाद जांच में यह पॉजिटिव निकला। हमने पूरे ग्रुप की जांच करवाई, तो 16 उनके ग्रुप के लोग और एक भारतीय ड्राइवर भी शामिल है।

कांफ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “ईरान की सरकार से हम बात कर रहे हैं, वहां हम अपने वैज्ञानिकों को भेज रहे हैं। इसके साथ ही हम वहां पर लैब को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। हम ईरान से लाने वाले यात्रियों की जांच वहीं पर करवा कर लाएं हमारी यही कोशिश है। इस बात की जानकारी भी मंत्री समूह को दी जाएगी।”

उन्होंने आगे कहा, “जहां से भी केस सामने आ रहे हैं उस पूरे इलाके को हम चिन्हित करके वहां सेनेटाइजेशन का काम कर रहे हैं। हमने दिल्ली सरकार से कहा है कि सर्विलांस टीम में अच्छे डॉक्टर और सुविधाएं देकर उन्हें मजबूत बनाएं। एयरपोर्ट पर भी आने वाले यात्रियों की लगातार जांच की जा रही है। हम पहले 12 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रहे थे लेकिन अब सभी फ्लाइट से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी।”

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “हमने मीटिंग में कोरोना वायरस को लेकर विस्तार से चर्चा की है। हमने दिल्ली से सरकार से भी कहा कि अगर भविष्य में केस की संख्या बढ़ती है तो उस हिसाब से अपने सभी अस्पतालों में अच्छी क्वालिटी के आइसोलेशन वॉर्ड तैयार करें। इस तरह के आदेश हमने पूरे देश के अस्पतालों को दिए हैं। हमने स्वास्थ्य सचिव को भी देशभर में निरीक्षिण के लिए भेजा था। उन्होंने अलग अलग जगहों पर जाकर निरीक्षण किया और सुधार के सुझाव दिए।”

डॉ हर्षवर्धन ने भारत में कोरोना वायरस को लेकर तैयारी और मौजूदा हालात की जानकारी दी है। उन्होंने कैबिनेट बैठक में कोरोना को लेकर तैयारियों पर भी ब्रीफ किया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्क्रीनिंग और आइसोलेशन वार्ड पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही इटली से आए 15 सैलानियों को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी भी दी गई है। 17 फरवरी को भी पीएम ने कैबिनेट की बैठक में कोरोना को लेकर तैयारियों पर जोर दिया था।

कोरोना वायरस से होने वाली मौत की बात करें तो दुनियाभर में इससे करीब 3203 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में 2981, साऊथ कोरिया में 34, इटली में 79, ईरान में 77, अमेरिका में 9 की मौत हुई हैं। भारत में 6 केस सामने आए हैं जिसमें से 3 को रिक्वर किया गया है।

कोरोना वायरस से कैसे करें बचाव?

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजन शर्मा बताते हैं-

  • ज्यादातर मामलों में कोरोना वायरस एक-दूसरे को छूने से फैलता है। इसलिए कोरोनावायरस का पता लगने पर मरीज को अलग रखा जाता है।
  • कोरोना आमतौर पर बच्चों को प्रभावित नहीं करता है। इसक ज्यादा प्रभाव उन लोगों को पड़ता है जिनकी उम्र 58 से ज्यादा होती है।
  • कोरोना वायरस का कोई फौरन इलाज नहीं है। इसलिए अगर आपको कोरोना के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। मौसम बदलने के साथ ही कोरोना पर क़ाबू पाया जा सकता है।
  • कहा जा रहा है कि चिकन खाने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा है। यह बात सच नहीं है। क्योंकि जिस तरह से भारत में खाना पकाया जाता है उससे किसी वायरस के बचने बेहद ही कम सम्भावना है।
  • कोरोना के चलते चिकन और अंडे खाने से कोई खतरा नहीं है। साथ ही गर्मी आने पर वायरस का असर कम हो जाएगा। जैसे ही तापमान बढ़ेगा कोरोना वायरस का असर कम हो जाएगा।
  • कोरोना वायरस के लक्षण महसूस होते ही सरकार ने कोरोना सेंटर बना रखा है वहां दिखाएं।
    कोरोना से बचाव के लिए थ्री-लेयर्ड मास्क होते है उनका प्रयोग करें।
  • दूसरा मास्क N-51 होता है। आम लोग साधारण सर्जिकल मास्क भी पहनकर भी कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD