कर्नाटक के चामराजनगर में दुखद घटना घटी है । जिसमें एक जिला चिकित्सालय में अपना इलाज करा रहे 24 मरीज देखते ही देखते मौत की आगोश में समा गए। जिनमें 12 मरीज कोरोना के बताए जा रहे थे । जबकि बाकी मरीज नॉन कोविड-19 के है। ऑक्सीजन की कमी से मरे अधिकतर मरीज आईसीयू में थे। जो वेंटिलेटर पर इलाज करा रहे थे।
इस घटना से कर्नाटक सरकार के उस दावे पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य में ऑक्सीजन, दवाओं, वैक्सीन और श्मशान घाट में जगह की भी कोई कमी नहीं है। जबकि प्रदेश में जमीनी हकीकत कुछ और ही सामने आ रही है।
जानकारी के अनुसार कर्नाटक में कोरोना के 37 हजार 733 नए मामले दर्ज हुए हैं । इसी के साथ 217 लोगों ने कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ दिया। इनमें सबसे ज्यादा मामले बेंगलुरु में सामने आए हैं। जहा 21 हजार 149 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कोरोना की वजह से 16 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
अगर देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या की बात करे तो यह 34 लाख के पार जा चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान ही 3 लाख 68 हजार से ज्यादा लोगों को देशभर में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इन 24 घंटे में देश में 3 हजार 417 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान 3 लाख 732 कोरोना मरीज भी स्वस्थ हुए हैं।