एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस के कारण दहशत में है तो वहीं कुछ लोग वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जारी दिशानिर्देशों का खुलकर उल्लंघन कर रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ कुछ नेता भी इसे गंभीरता से लेते नहीं दिख रहे हैं।
दरअसल, रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू वाले दिन अंबिकापुर के एक हाई प्रोफाइल होटल ग्रैंड बसंत में 2000 हजार लोगों के दावत की व्यवस्था की गई थी। इस मामले मेें छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला मुख्यालय के अंबिकापुर में FIR दर्ज की गई है। FIR वायरस के संक्रमण के लिए जारी किए गए निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ किया गया है।
खबरों के मुताबिक, ये दावत अंबिकापुर के होटल ग्रैंड बसंत में की गई। पार्टी शाम से देर रात तक चली। इस पार्टी में लगभग दो हजार लोग शामिल हुए। जब इसकी शिकायत पुलिस आला कमान से की गई तो सोमवार की सुबह होटल के संचालक केके अग्रवाल, आयोजनकर्ता कांग्रेस नेता इरफान सिद्दकी और अन्य के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज किया गया।
अंबिकापुर कोतवाली थाना प्रभारी ई लाकड़ा ने बताया कि होटल ग्रैंड बसंत के मालिक और कांग्रेस नेता और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस दावत में शामिल सभी लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसमें शहर के हाईप्रोफाइल लोगों के शामिल होने का भी संदेह जताया जा रहा है।
कोतवाली थाना प्रभारी ई लाकड़ा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 269, 270, 188 और महामारी अधिनियम की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि इस दावत में खाना बनाने के लिए कुक महाराष्ट्र से सरगुजा आए थे। ऐसे में इसकी भी जांच की जा रही है, क्योंकि देश में कोरोना संक्रमित सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में ही हैं।
सरकार ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए कई शहरों में धारा 144 और लॉकडाउन लगाया है। ऐसे में सभी भीड़ वाले कार्यक्रमों और आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद भी अंबिकापुर के होटल ग्रैंड बसंत में 2000 लोगों की दावत बुलाई गई।