नोएडा में सीज फायर कंपनी से करीब तीन दर्जन लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का सबसे संवेदनशील जनपद बन गया था। इसके बाद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा का दौरा किया। जहां बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों की गाज तत्कालीन जिलाधिकारी बीएन सिंह पर पड़ी थी। इसके बाद जिले में तेज तर्रार डीएम सुहास एलवाई की नियुक्ति कर दी गई। उसके बाद लग रहा था कि नोएडा पर कोरोना वायरस संक्रमण के विस्तार मामले में रोक लगी है।
पिछले दो दिन से नोएडा में एक भी मरीज कोरोना वायरस का सामने नहीं आ रहा था। तब लगने लगा था कि अब शायद स्थिति सामान्य हो जाएगी। लेकिन इस दौरान नोएडा के सेक्टर 8 की झुग्गियों में एक झारखंड से आए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज ने सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि वह यहां पर कई दिनों तक रहा था। जिससे बहुत से लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया जा सकता है। हालांकि, अभी जब तक रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए 200 लोगों को हॉस्पिटल ले जाकर जांच शुरू कर दी है। यही नहीं बल्कि उनको कल देर रात क्वॉरेंटाइन भी कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की बेवसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में फिलहाल 329 कोरोना के मरीज है। नोएडा के सेक्टर 8 के झुग्गी इलाके में कोरोना से संक्रमित होने के सूचना के बाद करीब 200 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखने के लिए नोएडा स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस देर रात ही झुग्गियो में पहुंच चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक, एक शख्स झारखंड से आया और वह इसके बाद वह यहां लोगों से मिला। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को शक है कि करीब 200 लोग पूरे मामले में कोरोना संदिग्ध हो सकते हैं। इसलिए स्वास्थ विभाग की टीम सभी एहतियात बरतते हुए करीब 200 लोगों को एंबुलेंस के जरिए क्वारंटाइन सेंटर ले गई है जहां उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। इधर गौतम बुद्ध नगर के डीसीपी संकल्प शर्मा ने कहा कि नोएडा के हरोला में कुछ लोग कोरोना संदिग्ध पाए गए हैं। फिलहाल, उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है।