[gtranslate]
Country

दिल्ली के संक्रमित पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय के 17 साथियों की रिपोर्ट आई निगेटिव 

दिल्ली के संक्रमित पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय के 17 साथियों की रिपोर्ट आई निगेटिव 

पांच दिन पहले की बात है जब दक्षिण दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने सब को दहशत में डाल दिया था। कारण था कि वह पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय खुद संक्रमित पाया गया था। जब उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो प्रदेश में सनसनी मच गई।

कारण यह था कि इस दौरान वह कई घरों में पिज्जा की डिलीवरी करने गया था। इसी के साथ ही उसके साथ काम करने वाले दर्जनों ऐसे लोग थे जो इस दहशत में आ गए की जब उस पिज्जा ब्वॉय को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तो हो सकता है उनको भी कोरोना हो गया हो।

इसी के साथ यह पता लगाया गया कि वह डिलीवरी पिज्जा ब्वॉय कौन-कौन से घरों में पिज्जा लेकर गया था। ऐसे 70 से अधिक घर पाए गए। हालांकि, दिल्ली सरकार ने उचित कदम उठाते हुए सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया। इसी के साथ ही सरकार ने पिज्जा ब्वॉय के साथी लोगों की कोरोना जांच कराने का फैसला लिया।

अब उस जांच का नतीजा आ गया है और डिलीवरी पिज्जा ब्वॉय के सभी 17 साथी कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं। इसी के साथ ही अब उन 70 से अधिक परिवारों के भी कोरोना निगेटिव होने के चांस बढ़ गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि एक-दो दिन में रिपोर्ट आते ही उनका भी कोरोना निगेटिव पाया जाएगा। इस रिपोर्ट के बाद दिल्ली सरकार ने राहत भरी सांस ली है।

गौरतलब है कि दक्षिण दिल्ली में एक पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय गुरुवार को पॉजिटिव मिला था। इसके बाद उसके संपर्क में आए मालवीय नगर के 72 परिवारों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। इस बीच फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो ने कहा है कि वो पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय उनके लिए भी काम करता था। जिन लोगों को उसने फूड डिलिवर किया था वह सभी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में हैं।

कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों और रेस्टोरेंट को आदेश दिया है कि वह सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें। इस बाबत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने तब बताया था कि संक्रमित कर्मचारी के साथ काम करने वाले 17 लोगों को क्वॉरेंटाइन करा दिया गया है। अब वह सभी निगेटिव पाए गए है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD