[gtranslate]
Country

टिकटॉक के बाद ‘फेसऐप’ पर मंडराता ख़तरा

इन दिनों एक ऐप  सोशल मीडिया पर तेज़ी से छाया हुआ है , जिसका नाम है फेसऐप। यह ऐप खास एल्गोरिदम की मदद से आपकी तस्वीर को कुछ ऐसा बना देता है, जैसे आप शायद कुछ दशक बाद दिखने लगेंगे। इस ऐप को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। आम यूजर्स ही नहीं, बल्कि बड़ी फिल्मी हस्तियां और अन्य चर्चित लोग भी इस ऐप की मदद से बनी बुढ़ापे की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। कुछ ही दिनों में यह ऐप सोशल मीडिया की सनसनी बन गया है। लेकिन इस सब के बीच ऐप के टर्म्स एंड कंडीशंस ने प्राइवेसी को लेकर बड़ी चिंता खड़ी कर दी है।  इसके बढ़ते ट्रेंड के साथ ही इसके खतरे को लेकर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।ये एक रूसी कंपनी द्वारा बनाई गई ऐप है।  इसे २०१७  में  लॉन्च किया गया था, हाल ही में अमेरिकी कमिटी  द्वारा  बताया गया कि ये ऐप सुरक्षा पर खतरा है।  कहा जा रहा की इस ऐप  के जरिए हैकर्स आपकी बायोमेट्रिक्स जानकारी प्राप्त करके उसका गलत इस्तेमाल भी  कर सकते है।

हाल ही में वायरल हुए इस फेसऐप ने अब इंडियन यूजर्स को फोटो की जगह एरर मेसेज दिखाना शुरू कर दिया है और ‘ओल्ड एज फिल्टर’ नहीं लगा रहा। इस ऐप में अब ओल्ड एज़ तस्वीर बनाने में यूजर्स को मुश्किल आ रही है।  रशियन डिवेलपर्स का ऐप काम क्यों नहीं कर रहा, इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।अगर सर्वर में कोई खामी भी है तो केवल भारत में रहने वाले यूजर्स को ही यह एरर मेसेज क्यों दिख रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है  क्योंकि सामने आया है कि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) बायपास का इस्तेमाल करने पर फेसऐप फिर से काम करने लगता है। दरअसल, वीपीएन यूजर की पहचान छुपा देता है और आईपी अड्रेस बदलने से पता नहीं चलता कि यूजर कहां से ऐप या सर्विस ऐक्सेस कर रहा है। इसके बाद सवाल उठना शुरू हुए कि फेसऐप केवल इंडियन यूजर्स को ब्लॉक क्यों कर रहा है?कुछ यूजर्स का मानना है कि ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी के चलते भारतीय यूजर इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, हालांकि यह ऐप के काम न करने का स्पष्ट कारण प्रतीत नहीं होता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD