[gtranslate]
Country

बकरा पार्टी करने की तैयारी कर रहे थे 12 लोग, DSP ने मुर्गा बना पूरे गांव में घुमाया

बकरा पार्टी करने की तैयारी कर रहे 12 लोग, DSP ने मुर्गा बना पूरे गांव में घुमाया

मध्य प्रदेश के उदयगढ़ में लॉकडाउन में छूट का फायदा उठाने वाले लोगों को डीएसपी आशीष पटेल ने अनोखी सजा दी। बकरा काटकर पार्टी की तैयारी कर रहे 12 लोगों को डीएसपी ने उठाया और मुर्गा बनाकर पूरे गांव में जुलूस निकाल दिया। डीएसपी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पहले भी इस तरह की कार्रवाई कर चुके हैं।

डीएसपी पटेल ने बताया लॉकडाउन में लोग जरूरी वस्तुओं की खरीदारी कर सकें, इसलिए नियम के साथ कुछ समय के लिए छूट दी है। लेकिन लोग इन नियमों का उल्लंघन करते हैं। जबकि हम पहले ही बैठक लेकर सभी को नियमों से अवगत करा चुके हैं। मंगलवार दोपहर ढाई बजे पेट्रोलिंग के दौरान 10-12 लोग बकरा काटकर पार्टी की तैयारी कर रहे थे। इन लोगों में कुछ सरकारी प्राइमरी स्कूल के शिक्षक भी शामिल थे।

उन्होंने बताया कि पहले सोचा कार्रवाई के लिए इनके वरिष्ठ अधिकारियों को लिख दूं। पर ऐसा न करते हुए सभी को मुर्गा बनाया और उठक-बैठक लगवाते हुए गांव में घुमाया जिससे लोग नियमों के प्रति जागरूक हो। प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को स्कूल के सामने ले जाकर माफी मंगवाई। सभी ने कहा दोबारा कभी ऐसी गलती नहीं करेंगे। इस पर उन्हें छोड़ दिया है।

वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 6 हजार 676 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बुधवार को बताया कि सुबह 9 बजे तक 25 लाख से ज्यादा लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में एक लाख 8 हजार 121 से ज्यादा टेस्ट किए गए।

मंगलवार को संक्रमण के 6141 मामले सामने आए तो 3030 ठीक भी हुए। यह संख्या एक दिन में सर्वाधिक है। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 5049 मरीज 17 मई को मिले थे। 20 मई को अकेले महाराष्ट्र में 2078 मरीज बढ़े। राज्य में लगातार चौथे दिन 2 हजार से ज्यादा रिपोर्ट पॉजिटिव आईं।

इसके अलावा तमिलनाडु में 688, दिल्ली में 500, गुजरात में 395, राजस्थान में 338, उत्तरप्रदेश में 321, मध्यप्रदेश में 229 मरीज मिले। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 6 हजार 750 संक्रमित हैं। 61 हजार 149 का इलाज चल रहा है। 39 हजार 173 ठीक हुए हैं और 3303 की मौत हो चुकी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD