[gtranslate]
Country

पहले LIC दफ्तर से 12 लाख लूटे फिर गार्ड का पिस्टल उड़ा ले गए अपराधी

पहले LIC दफ्तर से 12 लाख लूटे फिर गार्ड का पिस्टल उड़ा ले गए अपराधी

बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने दिन दहाड़े एलआईसी दफ्तर से करीब 12 लाख लूट ले गए। पुलिस को इसकी गुप्त जानकारी दो दिन पहले ही मिल गई थी लेकिन वो रोक पाने में विफल रही।

खबरों के मुताबिक, लुटेरे 8 से 10 की संख्या में थे और उनके पास हथियार भी थे। उन्होंने न सिर्फ एलआईसी दफ्तर को लुटा बल्कि गार्ड का बंदूक भी उड़ा ले गए। इतना ही नहीं लूट की घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने दो एलआईसी कर्मी, गार्ड और तीन ग्राहक को भी मारपीट कर घायल कर दिया।

घटना के बाद से सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में दफ्तर कर्मियों ने कहा कि अपराधी लगभग 10 की संख्या में थे। आते ही 6 अपराधी कार्यालय में घुसे और सबसे पहले गार्ड को कब्जे में ले लिया।  उसके बाद गार्ड को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया और राइफल छीन लिया।

उसके बाद अपराधियों ने कार्यालय में मौजूद सभी कर्मियों को बंधक बनाया और फिर उनके साथ भी मारपीट की। फिर लूट को अंजाम देने में लग गए। 12 लाख रुपये लूटने के बाद रकम को बैग में रख गार्ड के राइफल को लेकर आसानी से फरार हो गए।

पूरी वारदात ऑफिस के कैमरा में रिकार्ड हो गया। कुछ देर बाद सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी विकास वर्मन पटोरी डीएसपी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक,  मामले की छान-बीन शुरू कर दी गई है। वह सब से पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने बताया, “पिछले कुछ दिनों का 8 लाख कैश जमा था और कैश काउंटर में  सोमवार का भी कैश था, जो अपराधियों ने लूट लिए।” उन्होंने कहा कि कुल मिलकर 11 से 12 लाख रुपये की लूट हुई है। उन्होंने कहा, “अपराधी के भागने की दिशा में सीमाओं को सील कर कार्रवाई की जा रही है।”

साथ ही मामले में दूसरे जिले की पुलिस का सहयोग भी लिया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। तीन दिन पहले 17 लाख  एक फाइनेंस कम्पनी से लूट की घटना सामने आया था। ये वारदात समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र का था।

बताया जा रहा है कि वारदात होने की जानकारी पहले से ही पुलिस को इसकी सुचना मिल चुकी थी। एसपी ने तुरंत इसके लिए एक स्पेशल टीम बनाई और छापेमारी कर 4  अन्य अपराधियों को 7.65 बोर के एक पिस्टल के साथ पकड़ा। साथ ही 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की। पर अभी तक पुलिस ने एलआईसी के दफ्तर में हुई 12 लाख लुटेरों का पता नहीं चला।

You may also like

MERA DDDD DDD DD