देश में पानी की समस्या को खत्म करने के लिए देश की सरकार द्वारा कई कदम उठाये जा चुके हैं। जिनमे से एक जल जीवन मिशन (जेजेएम) भी है जिसके सरकारी आंकड़ों अनुसार देश में 14.44 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से 12 करोड़ को इस मिशन के तहत नल -जल कनेक्शन दे दिए गए हैं। इस मिशन के तहत केंद्र का लक्ष्य 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल-जल कनेक्शन देना है।
अभी तक 9 लाख 6 हजार 846 विद्यालयों, 9 लाख 39 हजार 909 आंगनवाड़ी केंद्रों और 3 लाख 87 हजार 148 लाख ग्राम पंचायत कार्यालयों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नल-जल आपूर्ति कर दी गई है। आंकड़े के मुताबिक, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मेघालय में विद्यालयों में सबसे कम 57 प्रतिशत नल-जल कनेक्शन हैं। आंकड़ों के अनुसार गोवा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह , दादर नगर हवेली , हरियाणा , गुजरात , पुडुचेरी , पंजाब और तेलंगान में शत प्रतिशत वाटर कनेक्शन पहुँचाया जा चुका है। तो वहीं उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत नौ राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में 50 प्रतिशत से भी कम ऐसे ग्रामीण परिवार हैं, जिन्हें अभी कनेक्शन मिलना बाकी है। इन प्रदेशों में मेघालय, मध्यप्रदेश , केरल ,छत्तीसगढ़ , उत्तर प्रदेश , राजस्थान , झारखण्ड , पश्चिम बंगाल और असम शामिल हैं। साथ ही लक्ष्यद्वीप ऐसा राज्य है जहाँ अभी तक यह योजना बिलकुल भी नहीं पहुँच पाई है।
जल जीवन मिशन क्या है
जल जीवन मिशन का उद्देश्य राज्यों के उन ग्रामीण इलाको में पानी की सुविधा पहुँचाना है। बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ पानी जैसी समस्या भी बढ़ती जा रही है ऐसे कई ग्रामीण क्षेत्र है जहां पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है और लोगो को काफी दूर पैदल चल कर पानी लाना पड़ता है। पानी की इस कमी से किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन परेशानियों के चलते सरकार ने साल 2019 में जल जीवन मिशन की शुरुआत की इस मिशन के तहत जिन इलाकों में पानी नहीं है वहां हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा इस मिशन को सरकार ने हर घर जल योजना का नाम भी दिया है। स्कीम का लाभ लेने के लिए उन लाभार्थियों को पात्र माना जाएगा जिनके घर में पानी का कनेक्शन नहीं है।
जल जीवन मिशन के लाभ
इस योजना के तहत ग्रामीण परिवारों को कई लाभ प्राप्त हुए हैं –
-जेजेएम के माध्यम से राज्यों के जिन इलाकों में पानी की सुविधा नहीं है वहां पानी पहुंचाया जाएगा।
-इस स्कीम का लाभ ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों को प्रदान किया जाएगा।
-जल जीवन मिशन स्कीम के लिए सरकार ने 3.60 लाख करोड़ का बजट देने का प्रावधान दिया जाएगा।
-इस मिशन के माध्यम से जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
-अब उन्हें पीने का पानी लेने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा जिससे लाभार्थियों के समय की भी बचत होगी।
-स्कीम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजानिक स्थानों पर भी जल कनेक्शन लगाए जाएंगे।
-19 करोड़ 17 लाख ,20 हजार 832 ग्रामीण परिवारों को पानी का कनेक्शन प्रदान किया जा चुका है।