कोरोना का नया डेल्टा वेरियंट देश में फिर से दहशत बना रहा है। इन सबके बीच मणिपुर में कई मामले सामने आए हैं। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार की ओर से 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन 18 जुलाई से प्रभावी होगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों की श्रृंखला को तोड़ने के लिए इस दौरान राज्यव्यापी कर्फ्यू रहेगा।
मणिपुर में कोरोना की स्थिति
पिछले कुछ दिनों की तुलना में मणिपुर में सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के भीतर 1104 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 80521 हो गई है, जबकि राज्य में इस समय 8,210 सक्रिय मामले हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से 17 और लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 70,985 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जिनमें से 583 नए स्वस्थ हुए हैं। रिकवरी रेट 88.15% पर पहुंच गया है।
देश में सक्रिय मामले 4,32,041
पिछले कुछ दिनों में देश में घटे मामलों की संख्या 41 हजार से ऊपर है। भारत में 41,806 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,09,87,880 हो गई, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 4,32,041 हो गई।