अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती खफा हैं कि मीडिया उनके साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाते हुए उन्हें दोषी साबित करने पर तुला हुआ है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दाखिल करते हुए कहा कि इस मामले में मीडिया ट्रायल पर रोक लगाई जाए। रिया ने अपनी याचिका में कहा है कि मीडिया में इस मुद्दे को लगातार सनसनीखेज बनाने की वजह से उन्हें गहरी मानसिक पीड़ा पहुंची है और उनकी निजता का उल्लंघन हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट में दिये गये अपने अपने हलफनामे में रिया सवाल उठाया है कि आखिर पिछले एक महीने में दो और अभिनेताओं आशुतोष भाकरे, और समीर शर्मा ने भी आत्महत्या की, लेकिन मीडिया ने इस बारे में कोई खबर क्यों नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह की दुखद मौत में जांच को लेकर इसलिए तूल दिया जा रहा है क्योंकि बिहार में आने वाले दिनों में चुनाव है।
एक तरफ रिया ने सुप्रीम कोर्ट में मीडिया ट्रायल रोकने की गुहार लगाई तो दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मनी लांड्रिंग मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से 10 अगस्त को फिर से पूछताछ शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि रिया, उनके भाई शौविक तथा पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती सुबह 11 बजे बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। उन्हें इसके लिए सम्मन भेजा गया था। सुशांत की बिजनेस प्रबंधक श्रुति मोदी भी ईडी के दफ्तर पहुंची।