[gtranslate]
Country

मोदी ने रखी मुंबई मेट्रो प्रोजेक्ट्स की नींव, कहा चंद्रयान 2 पर एक दिन होंगे कामयाब

इसी वर्ष होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी आज मुम्बई पहुंचे।
जहा मुंबई एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तक़रीबन 19 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले तीन और मेट्रो कॉरिडोर का शिलान्यास किया ।किन्तु इससे पहले मोदी ने विले पार्ले में लोकमान्य सेवा संघ तिलक मंदिर में गणपति की पूजा-अर्चना की ।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने आरे कॉलोनी क्षेत्र में मेट्रो भवन के लिए भूमिपूजन किया ।
पीएम मोदी ने जिन तीन मेट्रो प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया है कि उनमें 9.2- किलोमीटर गैमुख-शिवाजी चौक (मीरा रोड) मेट्रो -10 कॉरिडोर हैं, 12.8 किलोमीटर वाला वडाला-सीएसटी मेट्रो -11 कॉरिडोर और 20.7 किलोमीटर कल्याण-तलोजा मेट्रो -12 कॉरिडोर शामिल हैं ।
 उधर,  पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने आरे कॉलोनी में मेट्रो परियोजना का मुख्य कारशेड बनाये जाने संबंधी महाराष्ट्र सरकार के निर्णय की आलोचना की है। इस काम के लिए बड़ी संख्या में पेड़ों को काटे जाने की जरूरत होगी। इस सप्ताह की शुरूआत में पेड़ों को काटे जाने की योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुआ था।
इस अवसर पर मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चंद्रयान 2 को चाँद पर पहुंचाने का उनका सपना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसमें निराश होने की जरुरत नहीं। हमें एक दिन सफलता जरुर मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘हमारे शास्त्र ज्ञान का भंडार हैं। भर्तृहरि ने कहा था कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करने वाले तीन तरह के लोग होते हैं। सबसे निचले पायदान पर वो लोग होते हैं, जो रुकावटों के डर से कभी काम की शुरुआत ही नहीं करते। इसके बाद मध्य स्तर के लोग ऐसे होते हैं, जो काम शुरू कर देते हैं, लेकिन पहली रुकावट आते ही नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। इन दोनों तरह के लोगों से अलग सबसे ऊंचे स्तर पर वो लोग पहुंचते हैं, जो लगातार रुकावट के बावजूद बड़ी से बड़ी चुनौतियों के बावजूद निरंतर प्रयास करते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करके ही दम लेते हैं। जब तक ये अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते, तब तक न रुकते हैं ना थकते हैं और न बैठते हैं। आज चंद्रयान के मिशन में एक रुकावट देखी।  चांद पर पहुंचने का सपना पूरा होगा। चंद्रयान के साथ भेजा गया ऑर्बिटर वहीं है, ये भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।’’

You may also like

MERA DDDD DDD DD