[gtranslate]
Country

डब्लूएचओ ने कहा हवा में भी हो सकता है कोरोना संक्रमण

दुनियाभर को झकझोर देने वाली महामारी कोरोना ने अब विकराल रूप ले लिया है। वैज्ञानिकों का दावा है कि छोटे कण में भी कोरोना वायरस दूसरों को संक्रमित कर सकता है। कोरोना वायरस सिर्फ किसी संक्रमित मरीज के करीबी संपर्क में आने से ही नहीं, बल्कि हवा में भी दूर तक संक्रमित कर सकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दावा किया है कि कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। कोरोना मरीज जब खांसता- छींकता है या उसकी नाक बहती है तो इससे वह फैलता है। वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना मरीज के छींकने पर एक मीटर दूर रहने पर संक्रमण का खतरा कम होता है, लेकिन नये सर्वे में पाया कि एक कमरे भर की दूरी पर भी सांस लेने वालों को खतरा पैदा हो सकता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD