राजस्थान कांग्रेस में पिछले कई दिनों से मचे घमासान के बाद आज शाम को पांच बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की मुलाकात होने जा रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान दोनों नेताओं से बातकर उनके गिले-शिकवे दूर करेगा। इससे पहले भी आलाकमान की ओर से राहुल गांधी और सोनिया गांधी सचिव पायलट को भरोसा दे चुके हैं कि उनकी शिकायतें दूर की जाएंगी।
राजस्थान विधानसभा के कल शुरू होने वाले सत्र में राज्य सरकार को विश्वास मत हासिल करना है। लिहाजा कांग्रेस चाहती है कि इससे पहले हर तरह के गिले-शिकवे दूर किये जाएं। इसके लिए पार्टी विधायकों की आज शाम बैठक होने जा रही है। बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल आज सुबह ही जयपुर के होटल फेयरमोंट पहुंच गए हैं। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन भी विधायकों की बैठक में शामिल होंगे।