कर्नाटक विधानसभा की 15 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सभी 15 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि मतगणना नौ दिसंबर को की जाएगी।
दरअसल 17 विधायकों के त्यागपत्र और उसके बाद उन्हें अयोग्य ठहराये जाने से सीट खाली होने के कारण यह उपचुनाव हो रहा है। इस्तीफा देने वालों में 14 कांग्रेस के और 3 जेडीएस के थे। इनके इस्तीफे के कारण कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन की सरकार गिर गई थी और भाजपा को सत्ता में आने का रास्ता साफ हो गया था। इस सभी सीटों पर पांच दिसंबर को चुनाव कराए जाने का फैसला लिया गया है।
चुनाव आयोग ने पहले 21 अक्टूबर को 15 सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा की थी लेकिन बाद में अदालत में मामला लंबित रहने के कारण इसे 5 दिसंबर तक टाल दिया गया था। उपचुनाव के लिए आचार संहिता 11 नवंबर से प्रभावी हो जाएगी। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का काम 11 नवंबर को फिर से शुरू होगा और 18 नवंबर को समाप्त हो जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के मुताबिक, 15 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में 37 लाख 50 हजार से ज्यादा मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें 19.12 लाख पुरुष और 18.37 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। अन्य श्रेणी के 399 मतदाता भी मतदान करेंगे। 15 सीटों पर उपचुनाव के लिए 4185 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। वहीं 22 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मतदान के लिए में ईवीएम के साथ वीवीपैट का भी इस्तेमाल होगा।