[gtranslate]
Country

अजमेर दरगाह के खादिम का भड़काऊ बयान नूपुर के सिर के बदले दे दूंगा अपना मकान

कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे  की हत्या के बाद लगातार देश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश जारी है. इन दोनो की हत्या के बाद अजमेर शहर से एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है..  इस वीडियो में अजमेर दरगाह के खादिम  सलमान चिश्ती खुलेआम  भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की बात कर रहा है.
 
यह वीडियो सेम वैसा ही है, जैसा उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज मोहम्मद और गौस मोहम्मद ने कन्हैयालाल की हत्या से पहले तैयार किया था.  करीब दो मिनट पचास सेकंड के इस विडियो में अपनी धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए सलमान चिश्ती खुलेआम नूपुर शर्मा को कत्ल किये जाने की धमकी दे रहा है.

वीडियो में सलमान चिश्ती कहता नजर आ रहा है की , “वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना मैं बोलता नहीं, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता। मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं, जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन काट कर लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, ये वादा करता है सलमान।”

सलमान का वीडियो वायरल होते ही अजमेर शहर के अलवर गेट थाने में एफआईआर दर्ज कर दी गई हैं पुलिस सलमान की तलाश में जुटी हुई हैं  शहर में सख्ती बड़ा दी गयी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके | वही अजमेर के एएसपी विजय संगवान द्वारा मीडिया को बताया गया हैं कि सलमान चिस्ती को लेकर प्रशाशन सख्त हैं यह विडिओ नशे की हालात में बनाया गया हैं जैसा प्रतीत हो रहा हैं पुलिस इसकी छानबीन कर रही हैं सलमान चिश्ती पर पहले से ही  अजमेर थाने में कुल 14 मामले दर्ज हैं। इस पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, दंगा फैलाने की धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। 


नुपुर शर्मा के बयान से  माहौल तो पूरे देश में खराब है, लेकिन राजस्थान में स्थिति ज्यादा गंभीर है। दरअसल कुछ दिनों पहले उदयपुर के एक टेलर कन्हैया लाल की दर्दनाक हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई थी क्योंकि उनके बेटे ने गलती से उनके फोन से एक पोस्ट शेयर कर दी थी, जो नुपुर शर्मा का समर्थन करता था। हत्यारों ने हत्या का बकायदा वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यहां तक कि उन्होंने हत्या के बाद भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह हत्या की बात को बड़े गर्व से कुबूल कर रहे थे। इस हत्या से राजस्थान में दो समुदायों के बीच दूरी और बढ़ गई है। यही वजह है कि चिश्ती के वायरल वीडियो को पुलिस बेहद गंभीरता से ले रही है।


अंजुमन कमेटी का इस बयान कोई सरोकार नही

वही अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने  वाले आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट डालने वाले लोगों से पल्ला झाड़ लिया है. कमेटी के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से हमेशा अमन, सद्भाव और शांति का संदेश जाता रहा है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो डालने वालों से अंजुमन कमेटी का कोई सरोकार नही है  कमेटी ने खादिम समुदाय से जुड़े लोगों से अपील भी की है कि वह सोशल मीडिया पर किसी तरह की बयानबाजी न करें.

You may also like

MERA DDDD DDD DD